TMC MLA Heckle Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक विधायक सहित पार्टी नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस बीच बीजेपी की कार्यकर्ता बताई जाने वाली चार महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद लोगों के एक समूह ने सोमवार (13 मई, 2024) को टायरों में आग लगाकर सड़क ब्लॉक कर दी.
उन्होंने भाजपा के नेताओं की 'छवि खराब करने के लिए' प्रसारित किए गए कथित वीडियो का भी विरोध किया. शाम के समय उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली के बरहमाजूर में आरएएफ सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए, जिन्होंने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
क्या आरोप लगाया?
स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने गिरफ्तार की गईं चार महिलाओं को तत्काल रिहा करने की मांग की.
क्षेत्र के एक निवासी ने कहा, 'पुलिस ने संदेशखाली से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है क्योंकि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के अत्याचारों का विरोध किया था. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है जो फर्जी वीडियो फैला रहे हैं.'
पश्चिम बंगाल पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘‘लोग कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते और हम इसकी इजाजत नहीं देंगे. लोगों को हम यहां कानून-व्यवस्था बाधित नहीं करने देंगे. हमने आज कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. हमारे अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं. ’’
बशीरहाट पुलिस जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी भी वहां स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं को सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
मामला क्या है?
रविवार को, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पार्टी के नेताओं की 'छवि खराब करने के लिए' कथित वीडियो के प्रसार के खिलाफ प्रदर्शन किया और महिलाओं की दर्ज कराई गईं यौन शोषण की शिकायतों पर 'गलत सूचना' फैलाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय तृणमूल विधायक से कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया.
उन्होंने क्षेत्र में 'महिलाओं पर अत्याचार के बारे में गलत सूचना प्रसारित करने' में शामिल होने के आरोप में संदेशखाली में एक स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता के साथ मारपीट भी की. घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई जिसके बाद पुलिस ने कथित संलिप्तता को लेकर चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Bengal Violence: मतदान के बीच बंगाल में पत्थरबाजी, BJP उम्मीदवार की सुरक्षा में लगा CISF जवान लहुलुहान