नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि भारत ने अपना नाम आज अंतरिक्ष महाशक्ति के रुप में दर्ज करवा लिया है. उन्होंने कहा कि इस मिशन के बाद भारत अंतरिक्ष में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति बन गया है. इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन ही ये कारनामा कर सके हैं.


प्रधानमंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति एक कठिन ऑपरेशन था. वैज्ञानिकों ने मिशन शक्ति ऑपरेशन पूरा किया. हम सभी के लिए यह बेहद गर्व की बात है, यह भारत में ही निर्मित एंटी सैटेलाइट हाथियार ए-सैट के जरिए किया गया. ऐंटी सैटलाइट वेपन A-SAT सफलतापूर्वक लॉन्च कर लिया गया. मैं इसके लिए डीआरडीओ के सभी वैज्ञानिकों को इसके लिए बधाई देना चाहता हूं हम विश्व को बताता चाहते हैं कि जो उपबल्धि हमने हासिल की है वो किसी देश के विरोध में नहीं है.


ममता बनर्जी ने पीएम पर किया हमला


लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस प्रोग्राम की तारीफ की है और कहा है कि, ' इंडिया मिशन प्रोग्राम कई सालों से एक वर्ल्ड क्लास प्रोग्राम रहा है. हमें अपने वैज्ञानिकों, DRDO इंडिया और दूसरे रिसर्च और स्पेस संगठन पर गर्व है.' उन्होंने आगे कहा कि, 'रिसर्च, स्पेस मैनेजमेंट और विकास हमेशा से ही चलता आ रहा है. लेकिन इस बार भी इन सब चीजों का श्रेय मोदी जी लेकर चले गए. ये श्रेय उन लोगों को देना चाहिए जो असल में इसके हकदार हैं और वो हैं हमारे वैज्ञानिक और शोधकर्ता.'


ममता ने मोदी पर हमला करते हुए आगे कहा कि, ' आज का ये एलान एक और ड्रामा था और पब्लिसिटी थी जहां मोदी चुनाव के समय एक बार फिर राजनीतिक फायदा उठाना चाहते थे और वो उसमें कामयाब रहे. ये मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. सरकार का समय अब बीत चुका है जहां अब वो मिशन का एलान कर रही है. ये ठीक ऐसा है जहां बीजेपी अपनी डूबती हुई नैया को बचाना चाहती है. हम इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं.'