Mamata Mumbai Visit: ममता के मुंबई दौरे पर सियासी घमासान, अब संजय राउत बोले- देश में न NDA एक्टिव है न UPA एक्टिव
Sanjay Raut Statement: ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा था कि अब कोई यूपीए नहीं बचा है. अब संजय राउत ने कहा, कांग्रेस के बिना विपक्षी दलों की कल्पना नहीं की जा सकती.
![Mamata Mumbai Visit: ममता के मुंबई दौरे पर सियासी घमासान, अब संजय राउत बोले- देश में न NDA एक्टिव है न UPA एक्टिव Mamata Banerjee visit Mumbai, Sanjay Raut says Opposition parties cannot be imagined without Congress ANN Mamata Mumbai Visit: ममता के मुंबई दौरे पर सियासी घमासान, अब संजय राउत बोले- देश में न NDA एक्टिव है न UPA एक्टिव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/723e150c56933feceecda2164c1e8d21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mamata Banerjee Mumbai Visit: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने तीन दिन के मुंबई दौरे के दौरान एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना के नेताओं आदित्य ठाकरे और संजय राउत से मुलाकात की. इसके बाद से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा था कि अब कोई यूपीए नहीं बचा है. अब शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इस देश में न NDA एक्टिव है न UPA एक्टिव है. विपक्ष को और मजबूत होने की जरूरत है.
राउत ने कहा, सबसे पहले सभी विपक्षी दलों को साथ आने की सर्वत्र नेतृत्व को लेकर हम लोगों के बीच में कोई झगड़ा नहीं है खुद शरद पवार इस बात को कह चुके हैं. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का पुराना झगड़ा है. मैं इस पर ज़्यादा बात नहीं करूंगा. मुझे लगता है की कांग्रेस को और मजबूत होने की जरूरत है. कांग्रेस के बिना विपक्षी दलों की कल्पना नहीं की जा सकती.
बीजेपी पर शिवसेना का निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, ममता बनर्जी महाराष्ट्र के दौरे पर थी उनका मुख्य कारण था यहां के उद्योगपतियों से मुलाकात करना और इन्वेस्टमेंट को लेकर लोगों से मिलना. इसमें कोई गलत नहीं है मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है कई उद्योगपति यहां रहते हैं. लिहाजा यहां आकर मुलाकात करन देश के किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री के लिए गलत नहीं है. बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा था जब ममता बनर्जी उद्योगपतियों से मिल रही थी और आज उनका ढोग देखिए जब गुजरात के मुख्यमंत्री यहां पर उद्योगपतियों से मिलने आए तो उस पर चुप्पी साधी हुई है इस पर बीजेपी ने जवाब देने की जरूरत है. पहले ही बीजेपी इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर मुंबई से बाहर ले जा चुकी है एयर इंडिया का मुख्यालय मुंबई से बाहर जा चुका है.
तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के संबंध में आयी दूरी की पृष्ठभूमि में ममता बनर्जी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं से मिलने मुंबई की तीन दिवसीय यात्रा पर आयीं थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘राजनीति में निरंतर प्रयास आवश्यक है. आप हमेशा विदेश में नहीं रह सकते.’’
ये भी पढ़ें-
मथुरा-काशी वाले ट्वीट पर कायम हैं केशव प्रसाद मौर्य, अब बोले- हम मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)