BJP On Mamata Banerjee Claim: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार (27 जुलाई) को नीति आयोग की बैठक से बीच में ही उठकर चली गईं. उनका कहना था कि उन्हें बैठक में बोलने का मौका नहीं दिया गया और विरोध दर्ज कराते हुए वो बैठक से बाहर आ गईं. इसपर अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार किया है. बीजेपी की तरफ से सांसद लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको (ममता बनर्जी को) प्रधानमंत्री बनना है, इसलिए वो ये ड्रामा कर रही हैं.


बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं. पीआईबी फैक्ट चेक ने इसकी पुष्टि की है. उनको प्रधानमंत्री, बड़ा नेता बनना है. इसलिए, वह ड्राम कर रही हैं. टीएमसी पॉलिटिक्स ड्रामे से भरी हुई है. ममता दीदी की कोई इच्छा नहीं कि वह पश्चिम बंगाल का भला करें. इसलिए, मीटिंग से पहले वह निकल आईं."


निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?


बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी इसे पूर्व नियोजित कदम बताया, जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हर मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उचित समय आवंटित किया गया था. वित्त मंत्री ने बनर्जी पर झूठ पर आधारित कहानी गढ़ने का भी आरोप लगाया.


अधीर रंजन चौधरी ने भी साधा ममता बनर्जी पर निशाना


बीजेपी के अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी ममता बनर्जी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि वो झूठ बोल रही हैं. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "नीति आयोग की बैठक के बारे में ममता बनर्जी जो कुछ कह रही हैं, मुझे लगता है कि वह झूठ बोल रही हैं. यह बहुत आश्चर्यजनक है कि किसी राज्य के सीएम को बोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ममता बनर्जी जानती थीं कि वहां क्या होने वाला है. उनके पास पूरी स्क्रिप्ट थी."


पीआईबी फैक्ट चेक में क्या निकला?


वहीं, पीआईबी फैक्ट चेक में भी ममता बनर्जी के दावे में दम नहीं निकला. पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ये दावा भ्रामक है. इसे खारिज किया जाता है. पीआईबी की तथ्य-जांच में कहा गया कि उनके बोलने का समय समाप्त हो चुका था.


ये भी पढ़ें: NITI Aayog Meeting: ममता बनर्जी के माइक बंद करने वाले दावे में है कितना दम? हो गया दूध का दूध और पानी का पानी