ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को चेताया, भ्रष्टाचार से दूर रहें या जेल जाने के लिए तैयार रहें
भ्रष्टाचार को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काफी सख्त रुख अपनाया है. पार्टी नेताओं को चेतावनी के लहजे मं उन्होंने कहा है कि कट मनी लेने से बचे नहीं तो कार्रवाई हो सकती है.
![ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को चेताया, भ्रष्टाचार से दूर रहें या जेल जाने के लिए तैयार रहें mamata banerjee warns party leader avoid Corruption ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को चेताया, भ्रष्टाचार से दूर रहें या जेल जाने के लिए तैयार रहें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/22081328/mamata-banerjee-GettyImages-871653980.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं को चेताया कि जो सरकारी योजनाओं में या किसी अन्य तरह से भ्रष्टाचार में शामिल हैं उन्हें जेल भेजा जाएगा.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह चेतावनी ऐसे समय दी है जब नदिया जिले में संगठन की बैठक हुई है जहां तृणमूल कांग्रेस को दो में से एक लोकसभा सीट पर बीजेपी के हाथों हार झेलनी पड़ी.
नदिया जिले से एक वरिष्ठ तृणमूल नेता ने कहा, ''हमारी पार्टी प्रमुख ने हमें भ्रष्टाचार में शामिल होने के खिलाफ चेताया है और हमसे कहा है कि अगर हमने किसी से कट मनी ली है तो उसे वापस किया जाए. उन्होंने हमसे कहा है कि अगर कोई सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए कट मनी लेते हुए पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''
तीन तलाक बिल का क्यों हो रहा है विरोध? देखिए ये जोरदार बहस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)