गणतंत्र दिवस की परेड से पश्चिम बंगाल की झांकी हटाना राज्य का अपमान : ममता
नई दिल्ली में होने वाली अगले साल की गणतंत्र दिवस परेड से पश्चिम बंगाल की झांकी को कथित रूप से केंद्र द्वारा हटा दिया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि परेड से झांकी हटाना राज्य का अपमान है
कोलकाता: नई दिल्ली में होने वाली अगले साल की गणतंत्र दिवस परेड से पश्चिम बंगाल की झांकी को कथित रूप से केंद्र द्वारा हटा दिया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि परेड से झांकी हटाना राज्य का अपमान है.
आने वाले 26 जनवरी के परेड में अपनी झांकी के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने "एकता ही भाईचारा" विषय का प्रस्ताव दिया था. एलन पार्क में क्रिसमस फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए ममता ने कहा, "इस साल हमारी प्रस्तावित थीम 'एकताई सम्प्रिति' थी. शायद इसीलिए हमें बाहर कर दिया गया."
उन्होंने कहा, "इस बार की गणतंत्र दिवस परेड से हमें बाहर रखा गया. मैं वजह जानना चाहती हूं. मुझे यह कहते हुए खेद है कि यह बंगाल का अपमान है. गणतंत्र दिवस परेड में हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है इसलिए हमें इस पर अपनी बात रखने का हक है. वर्ष 2013 से 2016 के बीच हमने दो बार प्रथम पुरस्कार जीता था." ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल ने जिस थीम का प्रस्ताव दिया था उसे विशेषज्ञों की समिति की बैठक में सराहा गया था और राज्य उनके सुझावों को अपनाने के लिए तैयार था.