'ममता बनर्जी बंगाल की CM और वरिष्ठ नेता', इंडिया गठबंधन में नेतृत्व पर रार के बीच बोले रामदास अठावले
INDIA Alliance Row: रामदास अठावले ने ममता बनर्जी और राहुल गांधी के बीच INDIA गठबंधन नेतृत्व की बहस को आंतरिक मामला बताया है.
Ramdas Athavale On INDIA Alliance: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख रामदास अठावले ने INDIA गठबंधन के नेतृत्व को लेकर चल रही बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस का मानना है कि गठबंधन का नेतृत्व उनके पास होना चाहिए. ममता बनर्जी को शरद पवार और उद्धव ठाकरे का भी समर्थन मिला है. हालांकि, यह गठबंधन का आंतरिक मामला है, जिसे INDIA गठबंधन के नेता आपसी सहमति से सुलझाएंगे."
रामदास अठावले का यह बयान ऐसे समय आया है जब गठबंधन के भीतर नेतृत्व को लेकर मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं. अठावले ने ममता बनर्जी की वरिष्ठता को स्वीकार करते हुए इसे गठबंधन का "आंतरिक मामला" बताया, लेकिन साथ ही कांग्रेस और राहुल गांधी की दावेदारी को भी अप्रत्यक्ष रूप से चुनौती दी.
ममता बनर्जी का सपा ने भी किया समर्थन
यह बयान गठबंधन के लिए एक संकेत है कि आगामी लोकसभा चुनावों से पहले नेतृत्व का मुद्दा सुलझाना उसकी प्राथमिकता होनी चाहिए. ममता बनर्जी ने हाल ही में INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी, जिस पर समाजवादी पार्टी और कुछ अन्य दलों ने समर्थन दिया था. हालांकि, कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए राहुल गांधी को गठबंधन का सबसे उपयुक्त नेता बताया था. अठावले के बयान से यह साफ होता है कि गठबंधन के भीतर इस मुद्दे पर मतभेद गहराते जा रहे हैं.
विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद नेतृत्व पर उठे सवाल
INDIA गठबंधन का गठन 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ संयुक्त विपक्ष की ताकत दिखाने के लिए किया गया था. इसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट), समाजवादी पार्टी, राजद, आम आदमी पार्टी समेत 26 दल शामिल हैं. गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी, जिसे लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने आयोजित किया था. गठबंधन ने लोकसभा चुनावों में एनडीए को चुनौती देने की रणनीति बनाई, लेकिन हालिया हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन कमजोर रहा. अब ममता बनर्जी और राहुल गांधी के बीच नेतृत्व को लेकर विवाद ने इस गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: