ममता ने दी बीजेपी को चुनौती, कहा- विधानसभा चुनाव जीतने के बावजूद आसान नहीं होगा राष्ट्रपति चुनाव जीतना
ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि इस बार बीजेपी के लिए राष्ट्रपति चुनाव इतना आसान नहीं होगा. उनके पास देश के कुल विधायकों में से आधे भी नहीं हैं. विपक्षी दलों के पास देश भर में कहीं अधिक विधायक हैं.
![ममता ने दी बीजेपी को चुनौती, कहा- विधानसभा चुनाव जीतने के बावजूद आसान नहीं होगा राष्ट्रपति चुनाव जीतना Mamta again gave a challenge to BJP, said - winning the presidential election will not be easy despite winning the assembly elections ममता ने दी बीजेपी को चुनौती, कहा- विधानसभा चुनाव जीतने के बावजूद आसान नहीं होगा राष्ट्रपति चुनाव जीतना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/d8feed371f6ab7ff111a1cdee2ba0dfa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हालिया जीत के बावजूद, हो सकता है कि बीजेपी के लिए आगामी राष्ट्रपति चुनाव जीतना आसान नहीं हो क्योंकि उसके पास देश में कुल विधायकों की संख्या का आधा भी नहीं है.
इस बात पर जोर देते हुए कि ‘खेल अभी खत्म नहीं हुआ है’ बनर्जी ने कहा कि जिनके पास देश में कुल विधायकों की संख्या का आधा भी नहीं है, उन्हें बड़ी बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि विधानसभा चुनावों में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी जैसे दल पिछली बार की तुलना में मजबूत हैं.
आसान नहीं होगा बीजेपी के लिये राष्ट्रपति पद का चुनाव
बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि इस बार बीजेपी के लिए राष्ट्रपति चुनाव इतना आसान नहीं होगा. उनके पास देश के कुल विधायकों में से आधे भी नहीं हैं. विपक्षी दलों के पास देश भर में कहीं अधिक विधायक हैं. उन्होंने कहा कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है. यहां तक कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हारने वाली समाजवादी पार्टी जैसे दलों के पास पिछली बार की तुलना में अधिक विधायक हैं.’’
राष्ट्रपति चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मंडल के माध्यम से कराया जाता है जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्य और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभा के सदस्य शामिल होते हैं. राज्य विधानसभाओं के प्रत्येक मतदाता के मतों की संख्या और मूल्य (वैल्यू) एक सूत्र द्वारा निकाला जाता है, जो 1971 में राज्य की जनसंख्या को ध्यान में रखता है.
बनर्जी ने फोन टैप करने का लगाया आरोप
पेगासस मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए बनर्जी ने दावा किया कि उनका फोन भी टैप किया जा रहा है और उन्हें भी स्पाइवेयर खरीदने का प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है. अगर हम कुछ भी बात करें तो उन्हें पता चल जाएगा. तीन साल पहले मुझे पेगासस को खरीदने का ऑफर भी आया था. लेकिन मैंने इसे नहीं खरीदा. मैं निजता में दखल देने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने में विश्वास नहीं करती. लेकिन कई बीजेपी शासित राज्यों ने पेगासस को खरीद लिया था.
ममता ने टीएमसी पार्षदों की हत्या की निंदा की
अगले लोकसभा चुनावों में बीजेपी खेमे को टक्कर देने के लिए बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहीं बनर्जी ने कहा कि देश केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से लड़ने की तैयारी कर रहा है. बजट चर्चा पर बोलते हुए टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस की सराहना की और राजनीतिक हिंसा के आरोपों को ‘‘विपक्ष द्वारा फैलाई गई अफवाह’’ के रूप में खारिज कर दिया.
हाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षदों की हुई हत्या की निंदा करते हुए बनर्जी ने कहा कि पुलिस मामलों की जांच कर रही है और दोषियों के राजनीतिक जुड़ाव पर विचार किए बिना कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
केंद्रीय जांच एजेंसी के इस्तेमाल के लिये की आलोचना
टीएमसी प्रमुख ने विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों का ‘‘इस्तेमाल’’ करने को लेकर केंद्र की बीजेपी नीत सरकार की आलोचना की. विपक्ष और सत्तारूढ़ पक्ष के विधायकों द्वारा क्रमश: ‘‘भारत माता की जय’’ और ‘‘जय बांग्ला’’ के नारे लगाने के बाद विपक्षी दल बीजेपी ने बनर्जी के भाषण के दौरान सदन से बहिर्गमन किया.
‘भारत करे रूस पर अपने प्रभावों का इस्तेमाल,’ यूक्रेन पर जारी हमले के बीच अमेरिकी सांसदों ने की अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)