ममता बनर्जी का एलान- विशेष ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों की वापसी का पूरा खर्चा उठाएंगे
ममता बनर्जी ने कहा है कि विशेष ट्रेनों से प्रवासियों की वापसी का पूरा खर्च पश्चिम बंगाल सरकार उठाएगी.
![ममता बनर्जी का एलान- विशेष ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों की वापसी का पूरा खर्चा उठाएंगे Mamta Banerjee announcement West Bengal government will bear the full cost of return of migrants by special trains ममता बनर्जी का एलान- विशेष ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों की वापसी का पूरा खर्चा उठाएंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/16173140/Mamata-Banerjee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को घोषणा की है कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के प्रवासी मजदूरों के परिवहन की पूरी लागत राज्य सरकार देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रवासी मजदूर से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे प्रवासी श्रमिकों के कठिन परिश्रम को सलाम करते हुए, मुझे पश्चिम बंगाल सरकार के निर्णय की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दूसरे राज्यों से प्रवासी कामगारों को विशेष ट्रेनों द्वारा लाए जाने का पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी. किसी भी प्रवासी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.’’
Saluting the toil faced by our migrant breathen, I am pleased to announce the decision of GoWB to bear the entire cost of movement for our migrant workers by special trains from other states to West Bengal. No migrant will be charged. Letter to Rly Board attached. pic.twitter.com/6bdxn7fwB8
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 16, 2020
उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा द्वारा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव को एक संदेश भेजा गया है. बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि उनकी सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए 105 और ट्रेनों की व्यवस्था की है, जबकि विपक्षी दलों ने सरकार पर आरोप लगाया था कि राज्य सरकार की मंशा अन्य राज्यों में फंसे हुए मजदूरों और तीर्थयात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने की नहीं है.
इन 105 ट्रेनों में से तीन शनिवार को नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से रवाना होंगी. लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए ट्रेनों को चलाने की सरकार की यह कवायद 14 जून तक जारी रहेगी.
राहुल गांधी ने की 'न्याय' योजना लागू करने की मांग, कहा- 'मजदूरों को कर्ज नहीं, पैसों की जरूरत'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)