क्या इंडिया गठबंधन की कमान संभालने को तैयार हैं ममता बनर्जी? बोलीं- 'अगर मौका मिला तो...'
Mamata Banerjee On INDIA Alliance: ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नेतृत्व जारी रखते हुए विपक्षी विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के प्रबंधन की दोहरी जिम्मेदारी संभालने की इच्छा जाहिर की है.

Mamata Banerjee On INDIA Alliance: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता ममता बनर्जी ने शुक्रवार (06 दिसंबर, 2024) को विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के मौजूदा कामकाज और नेतृत्व शैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा नेतृत्व इसे प्रभावी ढंग से नहीं चला सकता तो वह इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं.
बंगाली चैनल न्यूज 18 बांग्ला को दिए इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने इंडिया ब्लॉक बनाया है, अब इसे संभालने की जिम्मेदारी मोर्चे के नेतृत्व करने वालों पर है. अगर वे इसे नहीं चला सकते तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा. ममता ने इस बात पर जोर दिया कि वे बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहतीं, लेकिन जरूरत पड़ने पर गठबंधन का संचालन वहीं से कर सकती हैं."
टीएमसी का कांग्रेस पर तंज
ममता की यह टिप्पणी तब आई जब उनके सांसद कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का "स्वाभाविक नेता" स्वीकार करने का आह्वान किया. जबकि कांग्रेस को पारंपरिक रूप से इंडिया ब्लॉक में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में देखा जाता है, बनर्जी की टीएमसी ने लगातार उनके लिए गठबंधन की बागडोर संभालने की वकालत की है, यह तर्क देते हुए कि उनका नेतृत्व भाजपा को बेहतर चुनौती दे सकता है.
इंडिया ब्लॉक की स्थिति
इंडिया ब्लॉक का गठन भाजपा विरोधी दलों के सामूहिक मोर्चे के रूप में किया गया है, जिसमें दो दर्जन से अधिक राजनीतिक दल शामिल हैं. हालांकि, आंतरिक मतभेद और समन्वय की कमी ने गठबंधन की कार्यक्षमता पर सवाल उठाए हैं, साथ ही आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है. ममता बनर्जी की इस टिप्पणी से पता चल रहा है कि इंडिया ब्लॉक के भीतर कितनी आपसी असहमति है.
क्या बनर्जी नेतृत्व संभाल सकती हैं?
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को लगातार चुनौती दी है और राज्य में उनकी लोकप्रियता मजबूत रही है. यदि उन्हें इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व सौंपा जाता है, तो यह गठबंधन के लिए एक नई रणनीतिक दिशा तय कर सकता है. हालांकि, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ तालमेल बनाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

