Mamata Banerjee Meets Stalin: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात करने वाली हैं. इस मुलाकात के दौरान वह राजनीतिक मुद्दों और अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ सहयोग पर चर्चा कर सकती हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'जब नेता मिलते हैं, तो राजनीति पर कुछ चर्चा होती है'. वहीं मोरबी हादसे पर ममता ने कहा कि पुल का ऑडिट करने के लिए अच्छी टीम का गठन होना चाहिए और मोरबी में जान लेने वाले लोगों को सजा होनी चाहिए.


सीएए (Citizen Amendment Act) पर अपनी राय रखते हुए ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से इसके खिलाफ हैं. वे (बीजेपी) गुजरात चुनाव के कारण ऐसा खेल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जल्दबाजी में पुल का उद्घाटन किया गया, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ.


 ममता बनर्जी ने क्या कहा ?


चेन्नई रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात की और अपनी मुलाकात को 'शिष्टाचार भेंट' बताया. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, 'मुझे सभी क्षेत्रीय दलों पर भरोसा है... वे 2024 के चुनाव में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं'. बनर्जी अपनी चेन्नई यात्रा पर हैं क्योंकि उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन ने तीन नवंबर को अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर आमंत्रित किया है.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तमिलनाडु के कई शीर्ष नेताओं से मिल सकती हैं, जिनके गणेशन के पारिवारिक समारोह में मौजूद रहने की उम्मीद है. बनर्जी ने बीते कुछ दिनों  में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात किया है. इसके साथ उनके बीच एकता बनाने की कोशिश की है.


 कांग्रेस ने किया पलटवार


बनर्जी और द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन के बीच मुलाकात की वजह पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘दीदी (बनर्जी) को पता है कि राष्ट्रीय राजनीति में उनकी साख खत्म हो गई है. उन्होंने पहले भी कई नेताओं के साथ ऐसी बैठकें की हैं, लेकिन सब बुरी तरह असफल रही हैं. यही वजह है कि उन्होंने स्टालिन के साथ यह बैठक की योजना बनाई है. मैं इसे राष्ट्रीय राजनीति में अपनी खोई हुई साख पाने के उनके प्रयास के रूप में देखता हूं.’’


ये भी पढ़ें : Karnataka News: पीएम मोदी ने 'इनवेस्ट कर्नाटक 2022-ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट' का किया उद्धाटन , कहा -5 लाख जॉब्स का टारगेट