2016 के परिणामों को दोहराती दिख रही हैं ममता बनर्जी, पढ़ें शाम के रुझान
पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी ने इस बार अपनी पूरी ताकत लगा दी. पीएम मोदी ने करीब 20 रैलियां कीं. उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य बड़े नेताओं ने पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रचार किया.
पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी ने इस बार अपनी पूरी ताकत लगा दी. पीएम मोदी ने करीब 20 रैलियां कीं. उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य बड़े नेताओं ने पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रचार किया. बावजूद इसके ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस न केवल धमाकेदार जीत दर्ज करने की राह पर अग्रसर हैं, बल्कि 2016 के परिणामों को दोहराती भी दिख रही हैं.
2016 में ममता बनर्जी की पार्टी ने 211 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार के चुनाव में शाम 5 बजे तक के रुझानों के अनुसार ममता बनर्जी की पार्टी 210 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. रविवार शाम को 5 बजे के रुझानों को देखें तो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को 210, बीजेपी को 80 और कांग्रेस गठबंधन को 1 सीट हासिल होती दिख रही है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में TMC और BJP में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही TMC बढ़त बनाती चली गईं और BJP पिछड़ती चली गई.
खुद ममता बनर्जी अपनी नंदीग्राम सीट से भी पीछे चल रही थीं. बीच में भी कई बार ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी से पिछड़ीं लेकिन अंतिम दौर की काउंटिंग में ममता बनर्जी 1200 वोटों से निर्णायक बढ़त बनाने में कामयाब रहीं. 2016 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस को 44, लेफ्ट को 26 और बीजेपी को मात्र तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी. अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. पश्चिम बंगाल में बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम पर प्रशांत किशोर ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा है?