एक्सप्लोरर

Opposition Unity In 2024: ममता बनर्जी, खरगे, स्टालिन, नीतीश कुमार...2024 में विपक्षी एकजुटता पर इन दिनों क्या कह रहे हैं ये नेता?

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के मुकाबले साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता को लेकर लगातार चर्चा चल रही है. इस बीच ममता बनर्जी के बयान ने विपक्ष को झटका दिया है.

Opposition Unity For Lok Sabha Election: बीजेपी के मुकाबले साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की क्या तस्वीर होगी? इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. भले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और एमके स्टालिन सरीखे विपक्षी नेता लगातार बीजेपी के खिलाफ एकजुटता की वकालत कर रहे हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान ने चौंका दिया. उन्होंने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी 2024 में अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी. ममता ने सागरदिघी उपचुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी-माकपा से अनैतिक गठबंधन करने का आरोप तक लगा दिया.

गुरुवार (2 मार्च) को विधानसभा उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस (Congress) के लिए कुछ राहत लेकर आए. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में 1-1 सीट पर जीत दर्ज की. हालांकि पूर्वोत्तर के 3 राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड यहां तक मेघालय विधानसभा चुनावों के नतीजे उसकी उम्मीद को झटका दिया.

बीजेपी पूर्वोत्तर के राज्यों में जीत से खासी उत्साहित है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को लेकर कहा कि 2 राज्यों में कांग्रेस दूरबीन से भी नहीं दिखाई दे रही है. अब सवाल ये उठता है कि अगले साल आने वाले चुनाव में बीजेपी के मुकाबले मजबूत विकल्प के तौर पर कौन उभरता है. 

'कांग्रेस की हालत हर दिन बद से बदतर हो रही'

कर्नाटक के बीदर से शुक्रवार (3 मार्च) को विजय संकल्प यात्रा दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर में कांग्रेस को मिली हार पर कहा कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी एनडीए की सरकार बन रही है. ये लगातार दूसरी बार है.  उन्होंने कहा कि त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के नतीजे आ गए हैं. तीनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है, वो हारे तो हारे ऐसे हारे कि दूरबीन लेकर भी नहीं दिख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि बीजेपी पूर्वोत्तर में घुस नहीं सकती, लेकिन इन राज्यों में दूसरी बार हम सरकार बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर से लेकर यूपी, कर्नाटक, गुजरात हर तरफ तक पीएम मोदी का जादू चल रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास जीत का कोई फॉर्मूला नहीं है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की हालत हर दिन बद से बदतर होती जा रही है. 

'बीजेपी के साथ काम करते हैं,हम उनके साथ गठबंधन नहीं कर सकते'

बंगाल की सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस से मिली के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि वो साल 2024 के चुनावों में बगैर किसी राजनीतिक दल के गठबंधन के उतरेंगी. इसमें कांग्रेस के उम्मीदवार बायरन विश्वास ने टीएमसी के देबाशीष बनर्जी को  22,986 वोटों से हराया. माकपा और कांग्रेस पर बीजेपी के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "यदि अपवित्र गठबंधन होगा तो कांग्रेस बीजेपी से कैसे लड़ेगी? बीजेपी विरोधी वामपंथी बीजेपी से कैसे लड़ेंगे?"

सीएम बनर्जी ने इसे लेकर कहा कि कांग्रेस, वामपंथी और बीजेपी सभी ने सागरदिघी में ‘सांप्रदायिक कार्ड’ खेला है. अंतर यह है कि बीजेपी ने इसे सामने आकर खेला है, लेकिन माकपा और कांग्रेस ने भी बहुत हद तक ऐसा किया है. उन्होंने कहा, "यह एक सबक है कि हमें माकपा या कांग्रेस की बात नहीं माननी चाहिए, जो बीजेपी के साथ काम करते हैं, हम उनके साथ गठबंधन नहीं कर सकते हैं."

उन्होंने कहा, ‘2024 में हम टीएमसी और लोगों के बीच गठबंधन पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे, हम किसी भी अन्य राजनीतिक पार्टी के साथ नहीं जाएंगे. हम अकेले ही लोगों के समर्थन से  लड़ेंगे.’

'विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एक साथ आएं'

चेन्नई में सत्ताधारी पार्टी डीएमके के मुखिया और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बर्थडे (1 मार्च) पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एक जैसी विचारधारा वाले विपक्ष की सभी पार्टियों को विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एक संग आना चाहिए. उन्होंने विपक्षी एकता की कोशिशों को लेकर कहा कि हम एकजुट होकर 2024 का चुनाव लड़ना चाहते हैं.

कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, "हम पीएम उम्मीदवार का नाम नहीं दे रहे हैं. हम ये नहीं बता रहे हैं कि कौन नेतृत्व करेगा या कौन पीएम बनेगा, यह सवाल नहीं है. हम एक साथ लड़ना चाहते हैं." गौरतलब है कि 4 साल पहले ही 2019 में कांग्रेस ने गठबंधन का नेतृत्व करने का अपना इरादा साफ कर दिया था. 

इस दौरान वहां मौजूद नेशनल कांफ्रेस के चीफ का कहना था कि जब हम सब एकजुट होंगे और जीत हासिल कर लेंगे उसके बाद तय किया जाएगा कि देश के नेतृत्व के लिए सबसे बेहतर कौन है. उन्होंने एमके स्टालिन के पीएम बनने को लेकर कहा कि वो भी पीएम बन सकते हैं. इसमें कुछ गलत नहीं है. 

'गैर कांग्रेसी गठबंधन मुश्किल है'

सीएम स्टालिन ने कहा कि 2024 चुनाव का मकसद सत्ता पर कौन काबिज होगा नहीं बल्कि किस पार्टी को सत्ता में न आने देना होना चाहिए. उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय राजनीति को क्षेत्रीयता के  चश्मे से न देखने को कहा. उन्होंने कहा कि इससे विपक्ष नुकसान में रहेगा. स्टालिन ने जोर देकर कहा कि हमें एकजुट होकर जीत के लिए रणनीति तैयार करने की जरूरत है, राजनीतिक तौर पर देखा जाए तो बीजेपी को हर हाल में सत्ता से जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि गैर कांग्रेसी  गठबंधन मुश्किल है और बीजेपी को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस का साथ जरूरी है. सभी दलों को 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए अपने मतभेद भुला देने चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि तीसरे मोर्चे की बात करना बेकार है.

'बीजेपी 100 सीटों पर सिमट जाएगी'

बीते हफ्ते पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, " यदि कांग्रेस संग सभी विपक्षी दल आने वाले लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ते हैं, तो बीजेपी को 100 सीटों से कम पर सिमटने से कोई नहीं रोक सकता है.'' दरअसल बिहार के सीएम और एनसीपी चीफ शरद पवार कांग्रेस के संग विपक्षी एकता को लेकर एकमत है, लेकिन देश के पीएम के चेहरे को लेकर मामला साफ नहीं है. 

'देश में अघोषित आपातकाल लागू कर रखा है'

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के जन्मदिन पर पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की राय भी कुछ अलग नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक कल्याण में यकीन रखने वालों दलों के मिलने की जगह है. उन्होंने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला और कहा कि विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी ने आपातकाल वाला माहौल बना रखा है. उन्होंने वहां मौजूद सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं से ये पक्का करने को कहा कि सब बीजेपी के खिलाफ एक साथ 2024 के चुनावों में उतरे. उन्होंने का कि उनके राज्य ने प्रयोग की राह दिखा दी है. एकसी विचारधारा वाली पार्टियों को साथ आना चाहिए.

'2024 में एनसीपी कांग्रेस का साथ देगी'

एनसीपी चीफ शरद पवार ने बीते महीने बुधवार (22 फरवरी) को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी की तारीफ ही नहीं कि बल्कि साफ कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष का साथ निभाएगी.

उन्होंने कांग्रेस को बड़ी पार्टी करार दिया और कहा कि उसे नेतृत्व करने देना चाहिए और हम इसे स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल ही एक अकेले ऐसे नेता है जो राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी जैसी पार्टियों कांग्रेस से एक राय नहीं रखती है. 

' कांग्रेस के बगैर विपक्ष का एकजुट होना मुश्किल '

हाल ही में सामना के एक लेख में उद्धव ठाकरे राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे पढ़े थे. उन्होंने लिखा," राहुल गांधी का नेतृत्व ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से ताकतवर और पक्ता हुआ है. वो पूरे देश में पैदल ही नहीं चले बल्कि संसद सत्र में हिंडनबर्ग और मोदी-अडानी दोस्ती पर जोरदार हमला बोला और मोदी का वस्त्र हरण किया. राहुल के प्रश्नों का मोदी जवाब तक नहीं दे पाए."

उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एक बयान को दोहराया कि कांग्रेस के बगैर विपक्ष का एकजुट होना मुश्किल है. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा होनी आवश्यक है और अगर इसके लिए कांग्रेस पहल करें तो कोई परेशानी नहीं है. 

'विपक्ष एक हो या न हो, जनता का एक होना जरूरी'

बीते हफ्ते एबीपी के आइडियाज ऑफ इंडिया में अरविंद केजरीवाल -विपक्षी एकता के मुद्दे पर कहा कि विपक्ष एक हो या न हो, जनता का एक होना आवश्यक है.  2024 के 'आप' के एजेंडे पर उन्होंने कहा कि इस हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा, ''मैं एक बात बताता हूं, हमारे देश में लोकतंत्र मतलब जनता का शासन है विपक्ष तंत्र नहीं है.

विपक्ष एक हो या न हो वो जरूरी नहीं है, जनता का एक होना जरूरी है. उस जनता की आवाज उठाने के लिए मीडिया में साहस होना भी जरूरी हैं.''उन्होंने जनता को बेवकूफ न समझने को कहा और कहा कि ये बड़ी सयानी है. सब देख रही है. जिस दिन ये खड़ी हो गई तो बड़े-बड़े सिंहासन हिल जाने हैं. उन्होंने कहा विपक्ष में एकजुट होकर किसी को बना या बिगाड़ सकने की क्षमता नहीं है, जनता तैयार है और बदलाव चाहती है.

'399 बाद बीजेपी सत्ता से बाहर होगी'

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एमके स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में थे. उन्होंने उनकी शान में कसीदे पढ़े. अखिलेश ने स्टालिन की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को भी समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि स्टालिन एक दिन बड़ी राजनीतिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और राष्ट्रीय परिदृश्य में अपना मुकाम हासिल करेंगे.

वहीं जनवरी 2023 में तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति की रैली में वो कह चुके हैं कि बीजेपी के 399 दिनों के बाद सत्ता से बाहर होते ही 400वें दिन नई सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया कि सत्ता पर काबिज बीजेपी देश को पीछे धकेल रही है और यह वक्त सभी प्रगतिशील नेताओं के एक संग आने और देश के विकास के लिए काम करने का है.

अखिलेश ने ये भी कहा कि केसीआर ने खम्मम की इस ऐतिहासिक धरती पर इतनी अधिक भीड़ इकट्ठा की है और पूरे देश को एक संदेश दे दिया है. दरअसल आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस जैसे दल कांग्रेस के बगैर विपक्षी एकता चाहते हैं.  

'बीजेपी सत्ता में रही तो भारत पाकिस्तान की तरह हो जाएगा'

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने महबूबाबाद जिले में जनवरी 2023 में एक जनसभा में कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में रही तो भारत पाकिस्तान की तरह हो जाएगा. उन्होंने कहा था कि देश की प्रगति के लिए लोगों को शांति और सद्भाव की जरूरत है, जहां सभी नागरिकों की भलाई की गारंटी दी जा सके. 

भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष केसीआर कांग्रेस से भी दूर होते नजर आ रहे हैं. वो विपक्षी दल को एक मंच पर लाना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस के बगैर. अप्रैल में हैदराबाद की रैली में रेनबो अलांयस बनाने के लिए उन्होंने सपा के अखिलेश यादव, आरजेडी के तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, जेडीएस के एचडी देवगौड़ा, डीएमके के एमके स्टालिन, केरल के सीएम पिनराई विजयन, जेएमएम चीफ हेमंत सोरेन, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बुलावा भेजा है. 

लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं. यहां बीआरएस के खिलाफ कांग्रेस ही है. वहीं बीजेपी भी तेलंगाना में अपना आधार बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है. ऐसे में सवाल नहीं उठता कि केसीआर राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे गठबंधन में शामिल हों जिसमें कांग्रेस या बीजेपी हों. केसीआर एक ऐसी सोच पर चुनावों में उतरना चाहते हैं बीजेपी के विरूद्ध हो और जिसमें कांग्रेस न हो.

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: ‘टीएमसी 2024 के चुनाव में अकेले लड़ेगी', ममता बनर्जी के इस झटका देने वाले बयान पर क्या बोली कांग्रेस?

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Delhi Railway Station Stampede: एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
SME IPO News: शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

USA में Health Aid को लेकर क्यों हो रही है Problems? | Health LiveNew Delhi Railway Station Stampede: स्टेशन पर भगदड़ का कसूरवार कौन? कैसे मची भगदड़? | ABP NEWSNew Delhi Railway Station Stampede: फेल क्राउड मैनेजमेंट...प्लेटफॉर्म बदलने का अनाउंसमेंट? | ABP NEWSNew Delhi Railway Station Stampede: पिछले हादसों से क्यों सबक नहीं लेता रेल मंत्रालय? | Breaking | ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Delhi Railway Station Stampede: एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
SME IPO News: शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
क्या शहरों में रहने वाले लोग भी उठा सकते हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ? जान लें काम की बात
क्या शहरों में रहने वाले लोग भी उठा सकते हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ? जान लें काम की बात
IPL 2025 DC Schedule: 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर क्यों करते हैं पंचक्रोशी परिक्रमा? श्रीराम ने की थी शुरूआत
महाशिवरात्रि पर क्यों करते हैं पंचक्रोशी परिक्रमा? श्रीराम ने की थी शुरूआत
कोरोना जैसी महामारी का खतरा बढ़ा रहीं ये आठ बीमारियां, जानें इनके बारे में हर एक बात
कोरोना जैसी महामारी का खतरा बढ़ा रहीं ये आठ बीमारियां, जानें इनके बारे में हर एक बात
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.