कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर जाकर उनसे मुलाकात की. बता दें कि आज गांगुली अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में ममता ने उनके घर जाकर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी. वहीं इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सौरव गांगुली ने ममता को एक साड़ी भेंट की है. हालांकि, गांगुली और ममता की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है. इससे पहले गांगुली जब हॉस्पिटल में भर्ती थे, तब भी ममता उन्हें देखने अस्पताल पहुंची थीं.
जारी है दादा को बधाई देने का सिलसिला
08 जुलाई, 1972 को कोलकाता में जन्में सौरव गांगुली को प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से भी जाना जाता है. आज सुबह से ही क्रिकेट जगत से लेकर राजनीतिक हस्तियां उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी दादा को उनके जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंची थीं.
ममता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे सौरव
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त देकर ममता बनर्जी तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनी हैं. सौरव गांगुली भी ममता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. इसके बाद से ही गांगुली के टीएमसी में शामिल होने की अटकलें होने लगी थीं.