कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बीजेपी पर हमला करते हुए दावा किया कि पार्टी अपने एजेंडे के अनुरूप कई स्थानों के इतिहास को बदलना चाहती है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ‘अधिनायकवादी शासन’ लागू करेगी, जिसमें वह तय करेगी कि लोगों को क्या खाना चाहिए और क्या पहनना चाहिए.
BJP पर ममता ने साधा निशाना
बनर्जी ने चुनावी सभा में कहा, ‘‘उन्होंने (बीजेपी ने) कई स्टेशनों के नाम बदल दिए. उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर कर दिया. वह दिन दूर नहीं जब वे आपका और हमारा नाम भी बदल देंगे.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी अपने एजेंडे के अनुरूप कई स्थानों के इतिहास को बदलना चाहती है. हालांकि, उन्होंने रेलवे स्टेशनों या किसी स्थान के नाम का जिक्र नहीं किया.
बीजेपी को मिलेगी हारः ममता
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी तक कुल 91 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है. बाकी के पांच चरणों के लिए 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. फिलहाल बीजेपी और सत्तारूढ़ टीएमसी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि बीजेपी को 25 से अधिक सीटें नहीं मिलेगी.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के बयान का जिक्र करते हुए उन पर धर्म के आधार पर वोट मांगने और बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगाया था. जिस पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए ममता बनर्जी के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए नोटिस भेजा है. इस नोटिस में ममता बनर्जी को 48 घंटे में जवाब देने के लिए कहा गया है.
इसे भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र में कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए करीब 60 हजार नए मामले
दिलीप घोष ने काफिले पर पत्थरों से हमले का लगाया आरोप, BJP ने किया चुनाव आयोग ऑफिस के बाहर प्रदर्शन