ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता के घर सुबह 3 बजे भेज दी पुलिस, 5 घंटे तलाशी के बाद किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस प्रवक्ता को टीवी पर सीएम ममता बनर्जी की आलोचना करना महंगा पड़ गया. लगभग पांच घंटे तक उनके घर की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.
Congress Leader Arrested In West Bengal: पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता और वकील कौस्तव बागची पर कोलकाता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने उनको एक टीवी शो में सीएम ममता बनर्जी पर कथित तौर पर असम्मानजक और अपमानित करने वाली टिप्पणी करने को लेकर शनिवार (4 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया.
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस समेत सभी दिग्गज नेताओं ने टीएमसी की आलोचना की है. कौस्तव की गिरफ्तारी उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के 48 घंटे के भीतर हुई है जिसमें उन्होंने सीएम पर कथित तौर पर हमला किया था.
'5 घंटे की तलाशी के बाद हुई गिरफ्तारी'
शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे कौस्तव ने अपनी गिरफ्तारी की जानकारी फेसबुक पर लिख कर दी. कौस्तव ने लिखा, आखिरकार मुझे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया, आज सुबह तड़के 3 बजे कोलकाता पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची जहां 5 घंटे की तलाशी के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया.
सोशल मीडिया पर बागची के पोस्ट के बाद उनकी तत्काल रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बर्टोला पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि बागची को क्यों गिरफ्तार किया गया इसके बाबत पुलिस ने कोई जानकारी दी है.
'माकपा ने गिरफ्तारी का किया विरोध'
इस बीच, माकपा नेतृत्व ने विकास को लेकर बागची के प्रति एकजुटता व्यक्त की है. माकपा के वकीलों के प्रकोष्ठ ने बागची को इस मामले में पूर्ण कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को एक संदेश भेजा है. बागची को शनिवार दोपहर कोलकाता की एक निचली अदालत में पेश किया जाएगा.
मेघालय में संगमा सरकार की राह मुश्किल, HSPDP के दो विधायकों ने दिया समर्थन, पार्टी ने लिया वापस