West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज (15 नवंबर ) बिरसा मुंडा की जयंती पर झाड़ग्राम पहुंचीं. मुख्यमंत्री वहां सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर अपने काफिले के साथ पहुंचीं. वहां वह लोगों को चाय और पकौड़े देते हुए नजर आईं. इससे पहले उन्होंने बिरसा मुंडा की जयंती पर उनकी एक मूर्ति का अनावरण किया. उन्होंने इस बात की भी घोषणा की 5 शहरों में बिरसा मुंडा की मूर्ति लगेगी. बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्होंने आदिवासियों के साथ लोक नृत्य भी किया.


राज्य को मदद नहीं करता है केंद्र


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मौके पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या बंगाल के विकास फंड लेने के लिए मोदी सरकार के पैरों में गिरकर भीख मांगनी पड़ेगी. सालों पहले ही केंद्र से राज्य के लिए पैसे मांगे गए थे. ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र राज्य से जीएसटी के रूप में मोटा पैसा लेता है, लेकिन जब देने की बारी आती है तो वह पीछे हट जाता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'केंद्र राज्य को योजनाओं के लिए पैसा दें, नहीं तो गद्दी छोड़ दे'.





केंद्र सरकार पर बोला हमला


झाड़ग्राम में जनसभा के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आदिवासियों की कोई जमीन नहीं छीन सकता है. उन्होंने आदिवासियों से कहा कि आप केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचारों को सहन मत कीजिए. उसका मुंहतोड़ जवाब दीजिए. ममता बनर्जी जनसभा खत्म करने के बाद आदिवासियों के बेलपहाड़ी गांव भी गईं. ममता बनर्जी ने वहां की महिलाओं की समस्याओं को भी सुना. महिलाओं ने कहा कि उन्हें अभी तक पक्के मकान नहीं मिले हैं. गांववालों ने कहा कि गांव में पीने के पानी का भी समस्या है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 के पहले सारी समस्याओं का हल हो जाएगी. ममता बनर्जी ने वहां एक बच्चे को अपनी गोद में भी उठाया. 


राष्ट्रपति से मांगी माफी


ममता बनर्जी ने अपने एक मंत्री अखिल गिरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उनसे माफी मांगी. ममता को आदिवासियों के वोटों का महत्व अच्छे से पता है. इस समय वह आदिवासियों की बीच अपनी पकड़ बनाने के लिए बिरसा मुंडा की जयंती पर एक दिन की छुट्टी का भी एलान किया है. पश्चिम बंगाल में करीब 7 से 8 फीसदी आदिवासी वोटर्स हैं. जंगलमहल क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्रों, जिसमें बांकुड़ा, पुरुलिया, झाड़ग्राम और पश्चिमी मिदनापुर में आदिवासी समुदाय की संख्या ज्यादा है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: राष्ट्रपति मुर्मू ने बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, PM मोदी बोले- विरासत से सीखकर भविष्य को आकार देना है