(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी वाली फोटो पर गिरिराज सिंह का तंज, कहा- 370-35A हटाया था, उस्तरा नहीं
कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाए जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की एक फोटो वायरल हुई है. जिसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के किए गए ट्वीट पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि कश्मीर से धारा 370 हटाई थी ..उस्तरा नहीं ?
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की एक फोटो पिछले दिनों इंटरनेट पर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी काफी ज्यादा बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी. इस फोटो को लेकर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उमर अब्दुल्ला पर तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया कि कश्मीर से धारा 370 35a हटाया था. उस्तरा नहीं ?
ट्विटर पर इस कमेंट के लिए ममता गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी के ट्वीट को कोट किया. इस ट्वीट में ममता बनर्जी ने उमर अब्दुल्ला की बढ़ी हुयी दाढ़ी को लेकर दुख जताया था और कहा था कि मैं तो पहचान ही नहीं पायी. ममता बनर्जी ने ट्वीट किया था, ''मैं इस तस्वीर में उमर को पहचान नहीं सकी. मुझे दुख हो रहा है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह हमारे लोकतांत्रिक देश में हो रहा है. यह कब खत्म होगा?'
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से कई बड़ी पार्टियों के बड़े नेता नजरबंद हैं. इन नेताओं में एक नाम नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी है. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक उमर अब्दुल्ला को उनके सरकारी घर में शिफ्ट कर दिया गया है.