नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि नोटबंदी पर देशव्यापी प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चूहे’ की तरह गुजरात लौट जाना होगा. इस टिप्पणी पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कोलकाता भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कार्यालय के सामने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘2019 के (लोकसभा) चुनाव में आप चूहे हो जाएंगे. आप शेर नहीं बने रहेंगे. मोदी को चूहे की तरह गुजरात लौट जाना होगा.’’


कुछ घंटे बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी, ने भी प्रधानमंत्री और सीबीआई पर निशाना साधने के लिए चूहे का उदाहरण दिया. ममता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री एक ऐसी कंपनी के सेल्समैन बन गए हैं जिसके 40 फीसदी शेयर काली सूची में पड़ी हुई एक चीनी कंपनी के पास है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी की अहम फाइलें नरेंद्र मोदी और उनके कार्यालय द्वारा हटाई जा रही हैं. जब मोदी पद से हट जाएंगे, केवल तभी हम इस घोटाले की गंभीरता जान पायेंगे. यह नोटबंदी कुछ नहीं बल्कि सफेद धन को काले और कालेधन को सफेद धन में बदलने की साजिश है.’