प्लाजमा दिलाने के बहाने धोखाधड़ी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, लोगों से की लाखों की ठगी
एक तरफ देश में कोरोना का गंभीर संकट है और दूसरी तरफ इस दौर में कई लोग ऐसे हैं जो जरूरत मंद लोगों को दवाई व अन्य सामान के बहाने धोखधड़ी करने से बाज नहीं आ रहा है. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही युवक को गिरफ्तार किया है. ये प्लाजमा के इंतजाम करने के बहाने फर्जीवाड़ा करता था.
नयी दिल्ली: कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा का प्रबंध करने के बहाने लोगों के साथ धोखाखड़ी करने के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुनीत सिंह जग्गी की शिकायत पर नांगलोई निवासी सनी को गिरफ्तार किया गया है.
प्लाजमा के लिये मांगे 50 हजार रुपये
उन्होंने कहा कि जग्गी ने प्लाज्मा के लिए एक व्यक्ति से संपर्क किया और उसने प्लाज्मा का प्रबंध करने के लिए 50 हजार रुपये उसके बैंक खाते में जमा कराने की मांग की.
इस तरह पुलिस ने पकड़ा
अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उसके खाते में 10 हजार रुपये डाल दिए. हालांकि पैसे मिलते ही उस व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर दिया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित सिंह ने कहा, 'पुलिस ने बैंक खाते की जानकारी हासिल कर आरोपी की पहचान की और पहाड़गंज के पास उसे पकड़ लिया.' उन्होंने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सनी के रूप में हुई है. उसने छह लोगों से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.
ये भी पढ़ें.
कोरोना संक्रमित को ले जाने के लिए एक लाख से ज्यादा की वसूली, एंबुलेंस मालिक गिरफ्तार