प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 2 हजार लोगों को लगाया चूना, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 2 हजार लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 हजार लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद का रहने वााला यह शख्स लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगता था. इसने अपने ठगी का 2 हजार से अधिक लोगों को शिकार बनाया और इनसे लाखों रुपए की ठगी की. अब यह व्यक्ति दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस इससे पूछताछ कर रही है.
ठगी करने वाले शख्स का नाम राजेन्द्र त्रिपाठी है. राजेन्द्र ने दिल्ली के नेहरू प्लेस में नेशनल हाउसिंग डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के नाम से एक ट्रस्ट का दफ्तर खोल रखा था. इसके लिए उसने एक वेबसाइट भी बना रखी थी जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी थी. राजेन्द्र प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ता घर दिलाने के नाम पर 1500-2000 रुपए प्रति व्यक्ति वसूला करता था.
आरोपी व्यक्ति मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं. उसने ग्रेजुएशन करने के बाद एक एनजीओ का गठन किया और इसी के माध्यम से लोगों को अलग-अलग तरीके से ठकी का शिकार बनाता था. अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपी राजेन्द्र त्रिपाठी से सभी मामले में पूछताछ करेगी. पुलिस पूछताछ में कुछ और ठगी का खुलासा हो सकता है.
यह भी पढ़ें-
पहली बार मीडिया के सामने साथ आएंगे अखिलेश-मायावती, कांग्रेस के बिना गठबंधन का होगा एलान Delhi teachers recruitment 2019: टीजीटी और पीएसटी के सैंकड़ों पदों पर शिक्षकों की बहाली शुरू क्या कोई दूसरे ग्रह से हमसे बात करना चाह रहा है, अमेरिकी मीडिया में छाई ऐसी ख़बरें देखें वीडियो-