Madhya Pradesh Corona Vaccination: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में एक ही सिरिंज का इस्तेमाल कर कथिततौर पर 39 बच्चों को एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) देने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद आरोपी शख्स को गिरफ्तार (Arrested) कर मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी (District Immunization Officer) को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है.


जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सागर के एक निजी स्कूल में 39 बच्चों को एक ही सिरिंज का इस्तेमाल कर एक स्वास्थ्य कर्मी ने एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन दी. जिसके बाद अभिभावकों के विरोध करने के बाद यह मामला सामने आया. फिलहाल मामले में टीका लगाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान जितेंद्र अहिरवार के रूप में हुई है.


निजी नर्सिंग कॉलेज का छात्र है आरोपी


एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार को सागर के जैन हायर सेकेंडरी स्कूल में एक टीकाकरण अभियान के दौरान हुई. मामले में सागर जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ डीके गोस्वामी ने कहा कि जितेंद्र अहिरवार एक निजी नर्सिंग कॉलेज का छात्र है और उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया था.


जिला टीकाकरण अधिकारी निलंबित


फिलहाल सीएमएचओ (Chief Medical and Health Officer) डॉ गोस्वामी से जितेंद्र अहिरवार (Jitendra Ahirwar) के आरोपों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है और इस घटना के लिए जिम्मेदार जिला टीकाकरण अधिकारी को पहले ही निलंबित कर दिया गया है. वहीं गोपालगंज थाने के प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने बताया की मामले में एफआईआर दर्ज कर गुरुवार शाम जितेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है.


इसे भी पढ़ेंः
Praveen Nettaru Murder Case: सीएम बोम्मई की दो टूक- अशांति न फैलाएं, जरूरत पड़ेगी तो शुरू करेंगे 'योगी मॉडल'


UP News: यूपी में अब स्कूल यूनिफॉर्म में पार्क, मॉल और रेस्टोरेंट में नहीं मिलेगी एंट्री, निर्देश जारी