Bengaluru Hoax Call: बेंगलुरु (Bengaluru) के इलेक्ट्रॉनिक सिटी क्षेत्र के एक 41 वर्षीय व्यक्ति को विधानसभा (Assembly) में मुख्य सचिव के कार्यालय में फर्जी कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने शुक्रवार को फॉन करके कहा था कि विधानसभा की इमारत में बम रखा गया है. आरोपी की पहचान प्रशांत केवी के रूप में हुई है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत केवी ने दोपहर 2.05 बजे मुख्य सचिव के कार्यालय में फोन किया और बताया कि विधानसभा में एक विस्फोटक लगाया गया है. यह सूचना बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) को दी गई और विधानसभा में पुलिसकर्मियों ने तलाशी शुरू की. इसी के साथ सुरक्षा बलों को भी सतर्क कर दिया गया.


आरोपी को कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार


काफी देरी तलाशी के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह फर्जी कॉल थी और फोन करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 


'प्रशांत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है'


खबर यह भी है कि प्रशांत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. दो बार शादी करने के बाद उसका तलाक हो गया और हाल ही में उसने आईटी की नौकरी भी छोड़ दी. प्रशांत वैसे तो कर्नाटक के होसपेट का रहने वाला है, लेकिन वो इलेक्ट्रॉनिक सिटी इलाके के पास हेब्बागोड़ी में रहता है. एक जांच में पुलिस ने पाया कि यह पहली बार नहीं है जब प्रशांत ने फर्जी फोन कॉल किया है.


ये भी पढ़ें-


Rajendra Pal Gautam Resigns: केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का लगा था आरोप


Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट की हत्या के लिए 10 करोड़ रुपये में हुई थी डील? परिवार को मिले गुमनाम पत्रों में दावा