Tripura Dog Case: त्रिपुरा में एक कुत्ते को कार के पिछले हिस्से में कथित रूप से बांधकर सड़क पर घसीटने के मामले में एक व्यक्ति को पशु क्रूरता के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस खौफनाक हरकत के बाद कुत्ते की मौत हो गई. ये मामला दक्षिण त्रिपुरा में अगरतला और सबरूम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का है. जहां कुत्ते को घसीटने की दिल दहला देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.


ये घटना मंगलवार की बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्होंने एक डॉक्टर की शिकायत के बाद 45 वर्षीय सुब्रत नामा को गिरफ्तार किया. उन पर पशु क्रूरता से संबंधित आईपीसी की धाराओं और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत भी आरोप लगाए गए हैं. उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा भी है.


पशु क्रूरता के मामले बढ़े


हाल ही में पशु क्रूरता के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस साल जनवरी में बिहार के गया में एक कुत्ते को बाइक में जंजीर से बांधकर सड़क पर घसीटा गया था. दिल्ली के द्वारका में दिसंबर में पशु क्रूरता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जब दो आवारा पिल्लों की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और उनके शव एक खाली प्लॉट पर लटका दिए गए थे.


ये भी पढ़ें-


Delhi Excise Policy: के कविता के सपोर्ट में उतरे BRS नेता, दिल्ली से तेलंगाना तक विवाद- तेज हुआ BJP के खिलाफ पोस्टर वार