बेटी को रेप की धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने राजनाथ सिंह को कहा शुक्रिया
प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस को धन्यवाद देती हूं, विशेष रूप से आईपीएस मधुर वर्मा और दिल्ली पुलिस कमिश्नर का शुक्रिया. इसके अलावा उचित कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय और गृह मंत्री राजनाथ सिंह का आभार.
नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को ट्वविटर पर गाली और धमकी देने के मामले में हुई कार्रवाई के बाद प्रियंका ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोगों का शुक्रिया अदा किया है. इसके लिए प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस को धन्यवाद देती हूं, विशेष रूप से आईपीएस मधुर वर्मा और दिल्ली पुलिस कमिश्नर का शुक्रिया. इसके अलावा उचित कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय और गृह मंत्री राजनाथ सिंह का आभार.
I would like to thank @MumbaiPolice , @DelhiPolice , especially @IPSMadhurVerma and @CPDelhi . Also my gratitude to @HMOIndia & @rajnathsingh ji for taking this up.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 5, 2018
बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी को ट्वविटर पर गाली और धमकी देने के मामले में पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरीश नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मुंबई और दिल्ली पुलिस को गिरीश की तलाश थी. दो जुलाई को प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई के गोरेगांव थाने में धमकी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक, एटगिरीशके1605 नाम के ट्विटर हैंडल से उनकी बेटी को रेप करने की धमकी दी गई. ट्विटर हैंडल पर जय श्री राम भी लिखा गया था. शिकायत के आधार पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो. कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो, वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को. मुंबई पुलिस को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.''
प्रियंका की शिकायत के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्शन में आया. गृह मंत्रालय ने तीन जुलाई को कहा था, "ट्विटर के जरिए कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को दी गई धमकी के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुंबई पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. पुलिस से कहा गया है कि पुलिस उस व्यक्ति की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करे.''
प्रियंका की शिकायत और भारी विरोध के बाद गिरीश ने ट्वीट डीलिट कर दिया था. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ट्रोल गैंग सक्रिय है. जो विरोध में उठने वाली हर आवाज को दबाने के लिए भद्दी गालियां और धमकी देता है. ट्रोल के निशाने पर नेता, पत्रकार और बुद्धिजीवी आते रहते हैं.