नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) पर संयुक्त अरब अमीरात से लौट रहे एक व्यक्ति को कथित तौर पर 36 लाख रुपये मूल्य से अधिक के सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में एक सीमा शुल्क अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी.


एक बयान में बताया गया है कि विशेष सूचना के आधार पर ‘एयर कस्टम प्रिवेंटिव’ अधिकारियों ने मंगलवार को दुबई से लौटे एक यात्री को रोका. अधिकारियों द्वारा की गयी विस्तृत जांच में 933 ग्राम की सोने की आठ छड़ें बरामद की गईं जिन्हें आरोपी ने अपने जूतों में छिपा कर रखा था.


Haryana Assembly Election 2019 Opinion Poll: हरियाणा में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, जीत सकती है 90 में से 83 सीटें


ABP Opinion Poll: क्या महाराष्ट्र के लोग एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस को सीएम देखना चाहते हैं?


अधिकारी द्वारा जारी बयान के अनुसार, जब्त किए गए सोने की कीमत बाजार में करीब 36 लाख 48 हजार रुपये से अधिक आंकी गयी है. सोने को जब्त कर लिया गया है और व्यक्ति को सीमा शुल्क अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें-


हरियाणा चुनाव: जानें आखिर क्यों राहुल गांधी की दूसरी रैली में भी नहीं पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा?


अभिजीत बनर्जी पर बीजेपी का पलटवार, पीयूष गोयल बोले- उनकी समझ के बारे में सब जानते हैं