Bangkok Monkey Smuggling: तमिलनाडु में चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर सोमवार (6 फरवरी) को एक शख्स को दो मंगाबे प्रजाति के बंदरों के साथ पकड़ा गया. चेन्नई कस्टम ने बताया कि बैंकॉक (Bangkok) से आए एक भारतीय नागरिक को चेन्नई एयरपोर्ट पर रोका गया. जांच करने पर उसके पास 2 मंगाबे प्रजाति के जिंदा बंदर मिले. जब्त किए गए जानवरों में सूटी मंगाबे (Sooty Mangabey) और कॉलर्ड मंगाबे (Collared Mangabey) शामिल हैं.


ये पश्चिम अफ्रीकी मूल के ओल्ड वर्ल्ड मंकी परिवार से संबंधित हैं. कस्टम अधिकारियों ने कहा कि एक स्कैनर ने सामान में वन्यजीवों की मौजूदगी का पता लगाया. जिसके बाद सामान खोला गया और ये दो बंदर बरामद किए गए. आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया गया.


चेन्नई एयरपोर्ट पर पहले भी पकड़े गए जानवर


इससे पहले बीते जनवरी के महीने में चेन्नई एयरपोर्ट पर अजगर, मार्मोसेट, स्टार कछुआ और कोर्न सांप जैसी विदेशी प्रजातियों को जब्त किया गया था. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, कस्टम अधिकारियों ने 11 जनवरी को एक यात्री के दो सूटकेस में 45 बॉल अजगर, 3 मार्मोसेट, 3 स्टार कछुए और 8 कोर्न सांप मिले थे. यात्री एयरपोर्ट पर सूटकेस छोड़ गया था.


विदेशी जानवर की बरामदगी के बाद वन्यजीव अधिकारियों को सूचित किया गया था. 12 जनवरी को इन सभी प्रजातियों को बैंकॉक वापस भेज दिया गया था. कस्टम की ओर से यात्री को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. 


जानवरों की तस्करी के मामले बढ़े


अधिकारियों ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर एक पुरुष यात्री के सूटकेस से चार विदेशी जानवरों को भी जब्त किया था. इनमें दो पिग्मी मार्मोसेट्स और दो डस्की लीफ बंदर शामिल थे. यात्री बैंकॉक (Bangkok) से आया था. चेन्नई में जानवरों की तस्करी लगातार बढ़ती जा रहे है. विदेशी जानवरों की प्रजातियों को बैंकॉक से लाया जाता है और चेन्नई में बेचा जाता है. 


ये भी पढ़ें- 


Turkiye Earthquake: तुर्किए-सीरिया में भूकंप से भारी तबाही, 2300 लोगों की मौत, भारत ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ | 10 बड़ी बातें