Tamil Nadu Suicide Attempt News: तमिलनाडु के तिरुवरुर (Thiruvarur) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां नगर निगम के अधिकारियों की ओर से रिश्वत (Bribe) मांगने और पेमेंट न देने से नाराज एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोशिश की. नगर निगम आयुक्त एस कुमारिमन्नन ने जब कथित रूप से जेसीबी के मालिक विजयराघवन का बकाया नहीं चुकाया तो उन्होंने कूथनल्लूर नगर पालिका कार्यालय के अंदर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया.  


नगर पालिका ने पिछले चार महीनों में कई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए विजयराघवन की जेसीबी को किराये पर लिया था. अधिकारियों पर कथित तौर पर उनका एक लाख रुपये बकाया था. वे लगातार पालिका से बकाया चुकाने के लिए कह रहे थे. विजयराघवन ने अपना बकाया मांगने के लिए जब नगर आयुक्त से संपर्क किया तो अधिकारियों ने उन्हें 25,000 रुपये की रिश्वत देने के लिए कहा. 


लोकपाल के पास की थी शिकायत


विजयराघवन ने इसके बाद तमिलनाडु के स्थानीय निकाय लोकपाल से इसकी शिकायत की, जिन्होंने इस शिकायत की जांच की. लोकपाल ने पाया कि नगर आयुक्त ने रिश्वत मांगी थी. तमिलनाडु स्थानीय निकाय लोकपाल ने ये भी निर्देश दिया कि विजयराघवन को उनका बकाये का ब्याज के साथ भुगतान किया जाना चाहिए. हालांकि, इसके बाद भी जेसीबी मालिक को उनके पैसे नहीं दिए गए. इंडिया टुडे के अनुसार, इसके बाद जब विजयराघवन शुक्रवार (9 जून) को अपने पैसे मांगने गए, तो उनसे अधिकारियों ने बदसलूकी की. 


नगर पालिका कार्यालय में किया प्रदर्शन


उन्होंने फिर अपने परिवार के साथ कूथनल्लूर नगर पालिका कार्यालय में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसी दौरान विजयरागवन ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. हालांकि, उन्हें तुरंत वहां मौजूद लोगों ने रोक लिया. इस घटना के बाद नगर आयुक्त कुमारिमन्नन को निलंबित कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


Wrestlers Protest: पहलवान साक्षी मलिक ने दिया अल्टीमेटम, कहा- 'जब सारे मुद्दे सुलझेंगे, तभी हम खेलेंगे एशियन गेम्स'