पश्चिम बंगाल: हावड़ा में 42 साल के शख्स की पीट-पीट कर हत्या, जानें क्या था मामला
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर रात भूपतिपुर गांव में हुए झगड़े में अधीर राय के सिर पर डंडे मारने से उसकी मौत हो गई.
हावड़ाः पश्चिम बंगाल में कोरोना के बीच लगातार हिंसा की वारदातें हो रही हैं. राजनीतिक दल हिंसा की घटनाओं को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. हावड़ा जिले में कथित तौर पर 42 साल के एक व्यक्ति की पीट-पीट कर कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना बुधवार देर रात को जगतवल्लभपुर थानांतर्गत भूपतिपुर गांव में हुई. पुलिस ने कहा कि पपीते के पेड़ को काटने पर हुए पारिवारिक विवाद ने झड़प का रूप ले लिया. पुलिस के अनुसार इस झड़प के दौरान अधीर राय को डंडे से सिर पर मारा गया जिससे उसकी मौत हो गई.
तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप
अधीर के मौत की खबर आते ही इस पर राजनीति शुरू हो गई. तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि अधीर उनका कार्यकर्ता था और कथित तौर पर जिन्होंने हमला किया वह भाजपा के कार्यकर्ता थे. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा पहले भी एक-दूसरे पर ऐसे आरोप लगाते रहे हैं. वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी थी. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है.
यह भी पढ़ें-
शीना बोरा मर्डर केस: अदालत ने एक बार फिर खारिज की इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका
भोजपुरी फिल्म व टीवी सीरियल अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या