बहरोड़: राजस्थान के बहरोड़ में गो तस्करी के आरोप में भीड़ ने पीट पीटकर एक शख्स की जान ले ली. घटना तीन दिन पहले की है. जयपुर से दिल्ली की ओर एक गाड़ी में गोवंश के जानवर ले जाए जा रहे थे, इसी बीच लोगों की भीड़ ने गाड़ी रुकवा दी और गाड़ी में सवार लोगों की पिटाई कर दी. पिटाई की वजह से पहलू खान नाम के शख्स की मौत हो गई.
हमले में चार लोग जख्मी भी हो गए हैं, जिनमें से दो पहलू खान के बेटे हैं. पुलिस ने इस मामले में दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. हमले में मारे गए पहलू खान के रिश्तेदारों का कहना है कि दूध के लिए गाय ले जाई जा रही थी और गाय खरीदने का पर्चा भी उनके खान के पास था, जिसे भीड़ ने फाड़ दिया.
हमले में घायल पहलू ख़ान ने पुलिस को बयान दिया था कि हमारी गाड़ी को रुकवा कर करीब 200 लोगों ने हमारे साथ मारपीट की, जिनमें से करीब एक दर्जन लोगों को वह जानता था. हालांकि इलाज के बावजूद पहलू खान ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पहलू खान हरियाणा के रहने वाले थे. बीते दो सालों से पशुओं के कारोबार करने वालों पर आफत का समय है. देश में कई ऐसे हमले हुए हैं जिनमें बेकाबू भीड़ ने लोगों की जान ले ली है.