अलवर: राजस्थान के बहरोड़ में गोरक्षा के नाम पर पहलू खान नाम के शख्स की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.एबीपी न्यूज ने पहलू खान के घर पहुंचकर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की है. पहलू खान के घरवाले इंसाफ की मांग कर रहे हैं.


हरियाणा के मेवात जिले के नूंह तहसील के जयसिंहपुर गांव के रहनेवाले पहलू खान की गोरक्षा के नाम पर हत्या कर दी गई थी. पहलू खान के घर वालों के लिए पहलू खान की मौत का दर्द भूलना काफी मुश्किल है. 55 साल के पहलू खान एक अप्रैल को अपने दो बेटों के साथ जब गाय खरीद कर लौट रहे थे, तब राजस्थान के बहरोड़ में अज्ञात लोगों ने गो-तस्करी के आरोप में उनकी और उनके साथ के लोगों की पिटाई कर दी थी.


राजस्थान: बहरोड़ में गो तस्करी के आरोप में शख्स की पीटकर हत्या, 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज


बड़ी बात ये है कि इनके पास गाय खरीदने सबूत भी थे. पहलू खान के पास गाय खरीदने का एक पर्चा भी था, जिससे साबित होता है कि पहलू खान औऱ उसका परिवार जयपुर में मेले से गाय लेकर आ रहे थे. लेकिन इन पर्चियों के बावजूद तथाकथित गोरक्षकों ने बिना सुने पहलू खान की पिटाई कर दी. आखिरकार पहलू खान ने तीन अप्रैल को दम तोड़ दिया. अब इनके परिवाले इंसाफ की मांग कर रहे हैं.



पहलू खान के चार बेटे और चार बेटियां हैं. पिता के साये से महरूम हो चुके पहलू खान के बेटे-बेटियां इंसाफ की मांग कर रहे हैं, लेकिन इन्हें इंसाफ मिलेगा कैसे. पुलिस ने 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब तक इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.


खास बात ये है कि इस मामले में दो तरह के केस दर्ज किए गए हैं. पहलू खान को पीटने को लेकर 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पहलू खान के परिवार पर भी गाय तस्करी का भी केस दर्ज किया गया है.


आपको बता दें कि बीते दो साल में गाय तस्करी के कथित मामलों में लेकर गोरक्षा के नाम कई लोगों की हत्याएं हुई हैं जिनमें मुसलमान और दलितों को निशाना बनागया है.