राजस्थान से चोरी का एक अजब-गजब मामला सामने आया है. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में एक चोर ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की. लेकिन उस शख्स ने तीनों दुकानों से महज 20 रुपये चुराए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उस शख्स को पकड़ लिया. पकड़े जाने पर उसने चोरी की वजह कुरकुरे खाने की इच्छा बताया. ये सुनकर पुलिस भी चौंक गई.
पुलिस का मानना है कि ये शख्स मानसिक रूप से कमजोर है. उसे इलाज की जरूरत है. सब इंस्पेक्टर उदय सिंह ने एक बयान में कहा, 'इससे कोई बात पूछते हैं तो अच्छे तरीके से बता भी नहीं पाता है. लेकिन इसने ये बताया है कि एक रात तीन दुकानों के ताले तोड़े थे. अब हम इसके घरवालों को बुलाएंगे और कहेंगे कि इसका इलाज कराए. ये सही से बात भी नहीं कर पा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में कपड़ों की तीन दुकानों के देर रात को ताले तोड़ दिए. पुलिस को जब इस वारदात की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए. सीसीटीवी में वारदार को अंजाम देता एक शख्स दिखा. इस शख्स की पहचान आसिफ के रूप में हुई. पुलिस ने भी देरी किए बगैर आसिफ को धर दबौचा. लेकिन पुलिस उस समय आश्चर्यचकित रह गई जब उस शख्स ने बताया कि तीन दुकानों के ताले तोडकर महज 20 रुपए चुराए. और ताले तोड़ने की वजह कुरकुरे खाने की इच्छा जाहिर की.
ये भी पढ़ें-
आप भी करते हैं बॉन्ड में इन्वेस्टमेंट तो जान लें कितना लगेगा टैक्स, ये हैं टैक्स का पूरा गणित