CISF Recovered Cash From Passenger : राजधानी द‍िल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर CISF ने एक शख्स को संदिग्ध गतिविधि के शक में गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शख्स का नाम दीपक जेरमदास तेजवानी है, जिसके पास से अमेरिकी डॉलर और दिरहम बरामद हुई है. सीआईएसएफ की जांच में गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से करीब 30 लाख रुपये कीमत के 30,000 अमेरिकी डॉलर और 300 UAE दिरहम बरामद किए गए हैं. पकड़ा गए शख्स ने इस विदेशी मुद्रा को बैग में छुपाया हुआ था.


सीआईएसएफ (CISF) ने इस ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट पर तैनात उनके जवानों को एक व्यक्ति की गतिविधि पर कुछ शक हुआ, जिसके बाद सीआईएसएफ जवानों ने उसकी तलाशी ली, जिसमें व्यक्ति के पास से 30 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) बरामद हुई.


व्यक्ति बैग के तह में छिपाकर ले जा रहा था विदेशी मुद्रा


पकड़ा गया शख्स बहुत ही शातिर ढंग से अपने बैग के तह में विदेशी मुद्रा छिपाकर गैर-कानूनी तरीके से अपने साथ ले जा रहा था. बता दें कि जब सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति से इस विदेशी मुद्रा के बारे में जानकारी मांगी तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उस यात्री को आगे की पूछताछ के लिए कस्टम विभाग की टीम के हवाले कर दिया गया है.  






अगस्त में भी विदेशी मुद्रा की बड़ी खेप हाथ लगी थी. 


वहीं, अगस्त में भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर कस्टम टीम ने बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा को देश से बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे महिला यात्री को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों को उनके पास से 32,300 अमेरिकी डॉलर बरामद हुई थी. जिसकी कुल कीमत 25 लाख रुपये थी.


ये भी पढ़े : 'बिलावल भुट्टो का बयान असभ्य, 1971 भूल गए', पाकिस्तानी मंत्री के बयान पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया