नासिक: अपनी पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर नासिक में 32 साल के एक शख्स ने अपने घर में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ये घटना महाराष्ट्र के नासिक में स्थित ओझार उपनगर की है.
नासिक की एक कंपनी में काम करता था संतोष
ओझार थाना के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, नासिक की एक मशहूर कंपनी में काम करने वाले संतोष पवार ने मंगलवार को अपने घर की छत पर लगे पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली.
पुलिस के मुताबिक संतोष पवार ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि वह अपनी पत्नी और ससुराल वालों से मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न का शिकार था और इसलिए खुदकुशी कर रहा है.
पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज
पीड़ित के भाई सचिन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत पीड़ित की पत्नी प्रिया पवार और उसके ससुराल वाले कृष्णा शिंदे, विष्णु शिंदे और अप्पा बोरगुडे के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है.
खबरों के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद पवार का शव उसके परिवार वाले को सौंप दिया जाएगा. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.