पश्चिम बंगाल के आसनसोल में पुलिस हिरासत में लिए व्यक्ति की मौत, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक व्यक्ति की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में गुस्सा भर गया और पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.
![पश्चिम बंगाल के आसनसोल में पुलिस हिरासत में लिए व्यक्ति की मौत, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण Man dies in police custody in Asansol West Bengal situation tense पश्चिम बंगाल के आसनसोल में पुलिस हिरासत में लिए व्यक्ति की मौत, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/12aa4df583a37a91aad1360b0879544a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आसनसोलः पश्चिम बंगाल के आसनसोल में पुलिस हिरासत में कैद मुहम्मद अरमान नाम के एक व्यक्ति की मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया. घटना सोमवार की बताई जा रही है. पुलिस कस्डटी में व्यक्ति की मौत के बाद पूरे इलाके में स्थानीय लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया. लोगों के अंदर गुस्सा इस कदर भरा हुआ था कि एक पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया.
घटना आसनसोल जिला अंतर्गत बराकार पुलिस चौकी की है. यहां सुबह से भारी संख्या में स्थानीय लोग मुहम्मद अरमान के मौत पर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुल्टी थाना अंतर्गत बराकार चौकी में मुहम्मद अरमान नाम के व्यक्ति को सोमवार की रात को पुलिस हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद हिरासत के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी सामने आते ही स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई. जल्द ही पूरा इलाका तनावपूर्ण स्थिति में आ गया. मौत के कारण आक्रोशितों ने रास्ते बंद कर दिए और सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया.
मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला हास्पिटल में भेज दिया है. हालांकि अभी तक इस संबंध में किसी अधिकारी की ओर से कोई भी बयान नहीं दिया गया है.
आक्रोशित लोगों को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मश्क्त करनी पड़ी. पहले तो पुलिस ने स्थानीय लोगों के सामने खुद को थाने में ही बंद रखा बाद में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई.
दलाई लामा के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने किया फोन, ओवैसी बोले- वेरी गुड सर लेकिन....
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)