यूपी: पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत पर सियासत गर्म, प्रियंका, राहुल, अखिलेश और ओवैसी ने योगी सरकार को घेरा
UP's Kasganj News: युवक की मौत पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, मायावती औरअसदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि योगी राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है.
![यूपी: पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत पर सियासत गर्म, प्रियंका, राहुल, अखिलेश और ओवैसी ने योगी सरकार को घेरा Man Dies in Police Custody in UP's Kasganj, opposition attacks Yogi Government यूपी: पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत पर सियासत गर्म, प्रियंका, राहुल, अखिलेश और ओवैसी ने योगी सरकार को घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/971ecb0d67827137b26e932ce2ff1689_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP's Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले में सियासत गर्म है. इस घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि योगी राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है.
राहुल गांधी ने क्या ट्वीट किया?
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘क्या उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार नाम की कोई चीज़ बची है?’’
क्या उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार नाम की कोई चीज़ बची है?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 10, 2021
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘‘कासगंज में अल्ताफ, आगरा में अरुण वाल्मीकि, सुल्तानपुर में राजेश कोरी की पुलिस हिरासत में मौत जैसी घटनाओं से साफ है कि रक्षक, भक्षक बन चुके हैं. यूपी पुलिस हिरासत में मौत के मामले में देश में सबसे ऊपर है. बीजेपी राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है.’’
कासगंज में अल्ताफ, आगरा में अरुण वाल्मीकि, सुल्तानपुर में राजेश कोरी की पुलिस कस्टडी में मौत जैसी घटनाओं से साफ है कि रक्षक भक्षक बन चुके हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 10, 2021
उप्र पुलिस हिरासत में मौत के मामले में देश में सबसे ऊपर है। भाजपा राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘’कासगंज में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की थाने में मौत का मामला बेहद संदेहास्पद है. लापरवाही के नाम पर कुछ पुलिसवालों का निलंबन सिर्फ़ दिखावटी कार्रवाई है. इस मामले में इंसाफ़ और बीजेपी के राज में पुलिस में विश्वास की पुनर्स्थापना के लिए न्यायिक जांच होनी ही चाहिए. #भाजपा_ख़त्म.’’
मायावती ने क्या कहा?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘’कासगंज में पुलिस कस्टडी में एक और युवक की मौत अति-दुखद और शर्मनाक है. सरकार घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख़्त सजा दे और पीड़ित परिवार की मदद भी करे. यूपी सरकार आएदिन कस्टडी में मौत रोकने और पुलिस को जनता की रक्षक बनाने में विफल साबित हो रही है यह अति-चिन्ता की बात.’’
कासगंज में पुलिस कस्टडी में एक और युवक की मौत अति-दुखद व शर्मनाक। सरकार घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर दोषियों को सख़्त सजा दे तथा पीड़ित परिवार की मदद भी करे। यूपी सरकार आएदिन कस्टडी में मौत रोकने व पुलिस को जनता की रक्षक बनाने में विफल साबित हो रही है यह अति-चिन्ता की बात।
— Mayawati (@Mayawati) November 11, 2021
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ‘’इस केस में शामिल पुलिस वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और अल्ताफ के परिवार को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश में पुलिस का अत्याचार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है.’’
क्या है मामला?
गौरतलब है कि कासगंज में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एक युवक की कथित रूप से पुलिस द्वारा पीटे जाने के कारण मौत हो गई. इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि मंगलवार को एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के एक मामले में पूछताछ के लिए नगला सैयद इलाके के रहने वाले अल्ताफ (22) नामक युवक को हिरासत में लिया गया था.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अल्ताफ ने हवालात के अंदर बने बाथरूम में जाने की इच्छा जताई. इस पर उसे इजाजत दे दी गई. वहां उसने जैकेट के हुड में लगी डोरी को बाथरूम के नल में फंसा कर अपना गला घोंटने की कोशिश की. जबकि मृतक के परिजन ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की वजह से उसकी मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-
Salman Khurshid in Controversy: हिन्दुत्व की तुलना ISIS से करने पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस से हुई शिकायत
Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर RBI गवर्नर ने दी चेतावनी, अर्थव्यवस्था के लिये बताया खतरनाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)