Traffic Jam In Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में लगने वाला ट्रैफिक जाम पूरे भारत में मशहूर है. यहां जब जाम लग जाता है तो आदमी उसमें घंटों फंसा रहता है. जाम में फंसे लोग अक्सर गाना सुनने लगते हैं या फोन पर किसी से बात करने लगते हैं. लेकिन गुरुग्राम से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ट्रैफिक जाम में फंसा व्यक्ति कार की छत पर बैठकर शराब पीने लगा. 


वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर भीषण जाम लगा है, जिसमें कई गाड़ियां फंसी हुई हैं. जाम में फंसी एक कार की छत पर एक शख्स बैठा है. गाड़ी के अंदर भी दो लोग बैठे हुए हैं. गाड़ी के अंदर बैठे शख्स ने छत पर बैठे शख्स को एक गिलास पकड़ाया. छत पर बैठे शख्स के हाथ में शराब जैसी दिखने वाली एक बोतल है. 


वायरल हुआ वीडियो


इनकी इस हरकत को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया. रवि हांडा नाम के यूजर ने वीडियो को ट्वीट किया है. उसने लिखा, "ऐसा सिर्फ गुरुग्राम में ही हो सकता है." सोशल मीडिया पर ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर अभी तक 30.7K लोग देख चुके हैं. हालांकि वीडियो पर लोग ज्यादातर इनकी हरकत की निंदा कर रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो कहां का है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. 


 






लोग कर रहे कार्रवाई की मांग


वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "लोग सभ्य न होने की वजह ढूंढ लेंगे." एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, "यह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है." एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "पुलिस ने एक बार आदमी को पीटा, तो सारा नशा उतर जाएगा." कुछ लोगों ने हरियाणा पुलिस को टैग करके इसके ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है.


मेरठ से भी आया था ऐसा वीडियो


कुछ दिनों पहले मेरठ से इसी तरह की घटना सामने आई थी, जहां तीन लोगों ने चलती कार की विंडो से बाहर झुककर जोखिम भरा स्टंट किया. इस मामले को दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने भी उठाया था.


ये भी पढ़ें-कांग्रेस में जान फूंकने का फॉर्मूला 80 दिन बाद भी लागू नहीं कर पाए खरगे; पहले खुद भी देना पड़ेगा इस्तीफा