Jammu Kashmir News: वन्यजीव अधिकारियों ने मंगलवार को मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में एक तेंदुए को जिंदा पकड़ लिया. डीएफओ गांदरबल अल्ताफ अहमद ने कहा कि उन्हें मानसबल क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद आवश्यक उपकरणों से लैस वन्यजीव विभाग की टीमों ने क्षेत्र का दौरा किया और आज सुबह तेंदुए को जिंदा पकड़ लिया.
तेंदुए को आदमखोर घोषित किया गया था
अधिकारी ने कहा कि माना जा रहा है कि तेंदुआ वही है जिसने 11 जुलाई को गांदरबल जिले के जजुना इलाके में एक नाबालिग लड़की को मारा था. घटना के बाद, वन्यजीव अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने या मारने के लिए बड़े पैमाने पर शिकार शुरू किया था. तेंदुए को आदमखोर घोषित किया गया था.
जजुना फल मंडी के समीप शब्बीर अहमद भट की बेटी महिया शब्बीर पर तेंदुए ने हमला किया और उस 3 साल की बच्ची को अपने साथ ले गया था. बाद में उसका क्षत-विक्षत शव पास के एक खेत से बरामद किया गया. तेंदुआ जुड़वां जिलों बांदीपोरा और गांदरबल के रिहायशी इलाकों में घूम रहा था.
राहत महसूस कर रहे लोग
एक स्थानीय निवासी ज़फरुल्लाह ने बताया कि पिछले कई महीनों से इलाके के लोग दहशत में थे, लेकिन अब तेंदुए के पकड़े जाने से वह राहत महसूस कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार 9 जजों ने एक साथ ली शपथ, देखिए लिस्ट