चेन्नई: तमिलनाडु में एक मंदिर के किनारे से गलती से गिरने वाले एक आदमी की रविवार को मृत्यु हो गई. मंदिर तमिलनाडु के त्रिची जिले में 2,400 फुट की ऊंचाई पर स्थित है.
लोगों ने उसे अपनी आंखों से गिरते हुए देखा लेकिन सब इतना जल्दी हुआ कि कोई उसे बचा नहीं पाया. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि आदमी लापरवाही से मंदिर के संकीर्ण कगार पर चढ़ता है, लेकिन जब तक कि उसे एहसास हुआ कि वह अपनी पकड़ खो चुका है, तब तक देर हो चुकी थी और वह नीचे गिर गया.
पीड़ित की पहचान अरुमुगम नामक एक ऑटो चालक के रूप में हुई है. वह थलममाई पहाड़ियों पर मंदिर के परिक्रमा के तीसरे दौर में था.
जांचकर्ताओं के मुताबिक इस पूजा पर मंदिर ने भी प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन भक्त ने इसे नहीं माना. पुरातासी के वर्तमान तमिल महीने के दौरान भक्तों की एक बड़ी संख्या इस मंदिर में जाती है.