7 समंदर दूर का प्यार मिले, दोनों के बीच प्यार का इज़हार हो, सगाई और शादी हो जाए और साथ ज़िंदगी बिताने के सपने देखने लगे. ऐसा कौन नहीं चाहेगा. लेकिन अगर शादी से पहले विश्वास में सबसे बड़े धोखे की बात सामने आए तो हकीकत ज्यादा डरावनी होती है. कहानी अमेरिका में रहने वाले मिलिंद बोरकर की है. मिलिंद साल 2007 से अमेरिका में काम करते हैं. करियर में पहचान बनाने और परिवार की जिम्मेदारी को निभाने के बाद मिलिंद ने भारत में आकर भारतीय लड़की से शादी करने का मन बनाया. साल 2018 से मनपसंद लड़की की तलाश फरवरी 2019 में पूरी हुई, जब मिलिंद को भारत मैट्रिमोनी साइट पर पुणे में पिंपरी की रहनेवाली पल्लवी गायकवाड़ नाम की एक लड़की पसंद आई. मैट्रिमोनी साइट पर बातचीत से दोनों करीब आ गए. मिलिंद, 7 समंदर पार होने वाली जीवनसाथी से मिलने आए और उसके साथ ज़िंदगी बिताने के सपने संजोने लगे. 


16 अप्रैल 2019 को मिलिंद भारत आए और ऑनलाइन मुलाकात के बाद पहली बार पल्लवी से मिले. परिवार की सहमति से दोनों की शादी की बात तय हुई. एक कार्यक्रम में मिलिंद और पल्लवी की सगाई 2 जून 2019 को हुई. सगाई के बाद मिलिंद शादी की तैयारियों में जुट गए. होने वाली पत्नी पल्लवी गायकवाड़ को अमेरिका ले जाने, अमेरिका में सुविधाओ से लैस घर सजाने में जुट गए. 


इस खुशनुमा पल के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद मिलिंद के होश उड़ गए. मिलिंद को अपनी मंगेतर की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो पल्लवी के मोबाइल फोन में मिले. यह देखकर मिलिंद को विश्वास नहीं हुआ. मिलिंद ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका के मुताबिक, सगाई संबंध के दौरान 21 जुलाई 2019 के दिन मिलिंद को अपनी मंगेतर पल्लवी के दूसरे युवक के साथ अनैतिक संबंध की जानकारी मिली. मिलिंद को अपनी मंगेतर के आपत्तिजनक फोटो, वीडियो मिले. मिलिंद ने कोर्ट में दायर याचिका में तस्वीरों और वीडियो को भी जमा कराया. जिसके बाद मिलिंद ने सगाई तोड़ दी. मिलिंद का आरोप है कि सगाई तोड़ने के बाद पल्लवी उसपर बदनाम करने का झूठा आरोप लगा रही है और मिलिंद का करियर बर्बाद करना चाहती है. 


मिलिंद ने सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में दलील दी कि 10 नवंबर 2019 के दिन वो अमेरिका काम पर लौटा था, तब उसपर भारत में किसी प्रकार का आपराधिक मामला नहीं था उसके बावजूद मिलिंद की मंगेतर ने भारत और US इमिग्रेशन के साथ साथ मिलिंद के ऑफिस को पत्र लिखकर मिलिंद को क्रिमिनल बताया. 2 फरवरी 2020 के दिन मिलिंद ने सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में मामला दर्ज कराया. मिलिंद ने सबूतों में फोटो, वीडियो, चैट भी जमा कराए हैं. सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट जल्द इस मामले की सुनवाई करेगा. 


वहीं, मुम्बई में 27 दिसंबर 2019 के दिन मिलिंद के पिता ने मुम्बई के अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पल्लवी, पल्लवी के पिता चंद्रकांत गायकवाड़ और चाचा संजीव गायकवाड़ के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी, वसूली का क्रिमिनल केस दायर किया. कोर्ट ने संबंधित अधिकारी को जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मिलिंद के पिता ने दिंडोशी कोर्ट में सिविल सूट भी फाइल किया है. इस मामले में एबीपी न्यूज़ ने पुणे के पिम्परी में रहने वाली पल्लवी गायकवाड़ से उनका पक्ष मांगा है. ख़बर लिखे जाने तक उनका पक्ष सामने नहीं आया है. महिला का पक्ष और बयान भी एबीपी न्यूज़ सामने रखेगा.


 



Who Is Anand Giri: नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आरोपी आनंद गिरि कौन है? कैसे वो महंत तक पहुंचा, जानें सब कुछ 


Covishield Vaccine: कोविशील्ड को मान्यता नहीं देने का मुद्दा भारत ने ब्रिटेन के सामने उठाया, कहा- भेदभाव से भरी है नई पॉलिसी