Mumbai News: मुंबई सीमा शुल्क विभाग (Mumbai Customs Department) ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Mumbai International Airport) पर घाना (Ghana) से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है, जो भारत में कोकीन (Cocaine) की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. उसने कोकीन के 87 ‘कैप्सूल’ (Cocaine Capsules) अपने पेट में छिपा रखे थे और वह मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा था. सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि यात्री के पास से बरामद 1,300 ग्राम कोकीन की कीमत 13 करोड़ रुपये है.
आरोपी ने तीन दिन में उगले 87 कैप्सूल
ये घटना 28 अगस्त की है, जब मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर एक यात्री पर संदेह होने के बाद उसे रोका गया था और जांच के लिए उसे एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया. मुंबई कस्टम्स-3 के ट्विटर हैंडल से किये गये एक ट्वीट में कहा गया है, “यात्री घाना से मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचा और संदेह होने पर उसे सीमा शुल्क अधिकारियों ने रोका. तलाशी के दौरान, अधिकारियों को उसके सामान से कुछ नहीं मिला, लेकिन जांच में पता चला कि उसके पेट में 87 कैप्सूल हैं, जिनमें कोकीन छिपाकर लाई गई है.”
आरोपी को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने तीन दिनों में ये कैप्सूल उगले हैं. सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि यात्री को मादक पदार्थ रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है.
महिला के पर्स से 500 ग्राम कोकीन बरामद हुआ था
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 20 अगस्त को एक विदेशी महिला के पर्स से 500 ग्राम कोकीन जब्त किया था. कोकीन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बताई गई थी. अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की रहने वाली महिला अपने पर्स में छुपाकर कोकीन लाई थी और वह इथोपिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या ईटी-610 से भारत के मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थी.
कोच्चि एयरपोर्ट से 60 करोड़ की नशीली दवाएं जब्त हुई थीं
वहीं, 21 अगस्त को केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने एक यात्री के पास से 60 करोड़ रुपये मूल्य की 30 किलोग्राम नशीली दवाएं जब्त की थीं. सीमा शुल्क नारकोटिक्स विभाग के प्रारंभिक मूल्यांकन में निष्कर्ष निकाला गया कि नशीली दवा मेथा क्विनोल है. आरोपी की पहचान मुरलीधरन नायर के रूप में हुई, जो जिम्बाब्वे से दोहा होते हुए कोच्चि पहुंचा था. सीआईएएल के सुरक्षा विभाग को अत्याधुनिक '3डी एमआरआई' स्कैनिंग मशीन से बैग में छिपा हुआ पदार्थ मिला था.
ये भी पढ़ें:
Indian Economy: आर्थिक सलाहकारों का दावा- 2029 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा भारत
Ghulam Nabi Azad: कल से आजाद का 'मिशन कश्मीर' होगा शुरू, 15 सितंबर तक घाटी में ऐसे जुटाएंगे समर्थन