Prayagraj News: प्रयागराज के दारागंज थाना में लवकेश शर्मा नाम के एक युवक की पुलिस हिरासत में गुरुवार को मौत हो गई. लवकेश के परिजनों का आरोप है कि दारागंज पुलिस ने लॉकअप में लवकेश की पिटाई की. इसकी वजह से उसकी मौत हो गई. 

वहीं पुलिस अधीक्षक (नगर) संतोष कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस को पड़ोसी से विवाद होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने लवकेश शर्मा को हिरासत में लिया था. पुलिस ने बताया कि उसे चिकित्सा जांच के लिए बेली हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां तबीयत खराब होने पर उसकी मौत हो गई.


पुलिस स्टेशन हुई पिटाई


मृतक की बहन धनेश्वरी ने कहा, "विवाद के बाद पुलिस में पड़ोसी के तरफ से शिकायत की गई. पुलिस लवकेश शर्मा को बुधवार (2 नवंबर) शाम को थाने ले गई. पुलिस ने स्टेशन में उसे पूरी रात रखा और उसे बुरी तरह से पीटा." लवकेश को अगले दिन गुरुवार को अदालत में शाम चार बजे तक पेश नहीं किया गया, जबकि परिवार के लोग अदालत में पेशी के लिए इंतजार करते रहे.


इलाज नहीं किया गया


आरोप है कि एक सिपाही ने लवकेश की मां से पांच हजार रुपये भी मांगे. लवकेश की मां ने कहा, "लवकेश को शाम को बेली अस्पताल ले जाया गया जहां तबीयत बिगड़ने के बावजूद उसका इलाज नहीं किया गया, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई. इस मौत के लिए पूरी तरह से पुलिस जिम्मेदार है." लवकेश की बहन ने बताया कि लवकेश के शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे और उसका शरीर भी नीला पड़ चुका था.


कागज नहीं पहुंचा, पोस्टमॉर्टम लटका


SRN स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक मृतक लवकेश शर्मा का शव गुरुवार को ही पोस्टमॉर्टम हाउस आ गया था, लेकिन शुक्रवार शाम चार बजे तक संबंधित थाने से कागजात नहीं आए, जिस कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया.


ये भी पढ़ें:ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में बदल तो नहीं जाएगा पॉलिटिकल गेम, कौन मारेगा बाजी, चौंका रहे नए ओपिनियन पोल के आंकड़े