IND vs AUS Final: 51 नारियल वाला टोटका दिलाएगा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप! ठाणे के इस शख्स का दावा
ICC World Cup 2023 Final: विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए एक ओर दुआओं का दौर जारी है तो वहीं कुछ लोग टोटके का सहारा भी ले रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2023 Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए दुआएं जारी हैं. इस बीच ठाणे के एक व्यक्ति ने धार्मिक अनुष्ठान के लिए स्विगी को 51 नारियल का ऑर्डर दिया. उस शख्स का मानना है कि यह अनुष्ठान अच्छी किस्मत लाएगा और विश्व कप में भारत को सफलता मिलेगी.
इंस्टामार्ट के नाम से जानी जाने वाली एक्सप्रेस डिलिवरी सर्विस वाली कंपनी स्विगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. वहीं, खरीदारी करने वाले व्यक्ति ने ऑर्डर की पुष्टि करते हुए स्विगी के ट्वीट का जवाब दिया.
सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर किए जाने के बाद इस अनूठे टोटके ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और अब लोग इस बारे में जानने के लिए उत्सुकता दिखा रहे हैं.
लोग जमकर दे रहे प्रतिक्रिया
ऑर्डर देने वाले व्यक्ति ने स्विगी के ट्वीट का जवाब दिया, "हां, मैं ठाणे का व्यक्ति हूं. झूठे दिखावे के लिए 51 नारियल." कुछ एक्स यूजर्स ने उस व्यक्ति के टीम भावना दिखाने के तरीके की प्रशंसा की, जबकि कई लोगों ने उसका मजाक बनाया और कहा कि 51 नारियल का विश्व कप फाइनल में भारत के प्रदर्शन पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
haan bhay yeh someone from thane bhi mai hi hoon, 51 nariyal for unreal manifestation✨ https://t.co/aNa3WACNOp pic.twitter.com/kVuQ6WjCjH
— gordon (@gordonramashray) November 19, 2023
सेमीफाइनल में अगरबत्तियों का दिया था ऑर्डर
इससे पहले सेमीफाइनल के दिन इसी शख्स ने भारत की जीत के लिए 240 अगरबत्तियों का ऑर्डर दिया था. यह जानकारी भी स्विगी ने एक्स पर साझा की थी. ट्वीट को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर काफी लोकप्रियता मिली और यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए थे.
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में दी मात
गौरतलब है कि भारत ने सेमीफाइनल न्यूजीलैंड को हराया था और विराट कोहली ने 117 रन की पारी खेले थी. इस दौरान उन्होंने अपने कैरियर का 50वां वनडे शतक लगाकर जीत को और भी खास बना दिया. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के आंकड़े को पार किया था.
यह भी पढ़ें- IND Vs AUS Final: सही निकला रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के आउट होने का प्रेडिक्शन... सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार