बोकारो: झारखंड के बोकारो में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में बुधवार को करीब आधा दर्जन लोगों ने ट्रक की बैटरी चोरी के आरोप में दो लोगों को घेर कर पीटा, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


आधा दर्जन लोगों ने की दो लोगों की पिटाई


बोकारो के पुलिस अधीक्षक पी मुरुगन ने यहां बताया कि पुलिस को कल दिन में सूचना मिली कि गोविंदपुर में ट्रक की बैटरी चोरी करने के आरोप में करीब आधा दर्जन लोग दो लोगों की पिटाई कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रेमचंद महतो, हेमलाल महतो , नंदन महतो , कुंदन महतो और प्रेमचंद महतो की पत्नी नैना देवी सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.


मुख्तार अंसारी नाम के व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत


उन्होंने बताया कि लोगों की तरफ से पिटाई करने से मुख्तार अंसारी नाम के एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अख्तर अंसारी की हालत चिंताजनक है. मुरुगन ने बताया कि बोकारो थर्मल पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या, हत्या का प्रयास और साजिश करने सहित अन्य धाराओं के तहत कांड संख्या 150/19 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही हैं.


यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में सरकार बनने का इंतजार, आज बैठक के बाद विधायकों को होटल में ले जा सकती है शिवसेना


अयोध्या केस: फैसले से पहले पीएम मोदी की मंत्रियों को नसीहत- सौहार्द बनाए रखने में करें मदद

महंगाई से राहत नहीं: दिल्ली में 100 रुपए किलो तक पहुंचे प्याज के दाम, सरकार ने लिया आयात करने का फैसला

IND vs BAN: राजकोट में आज 'करो या मरो' का मैच, अगर हारी टीम इंडिया तो गंवा देगी सीरीज