मुंबई: महाराष्ट्र में अलीबाग के एक निवासी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर अपमानजनक मुहावरे ‘‘अलीबाग से आया है क्या’’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया है. इस याचिका पर दो सप्ताह बाद सुनवाई होने की संभावना है.


याचिका के मुताबिक. महाराष्ट्र में किसी को ‘‘मूर्ख’’ या ‘‘भोला-भाला’’ कहने के लिए इस मुहावरे का उपयोग किया जाता है.


यह याचिका अलीबाग के सतीरजे गांव के राजेंद्र ठाकुर ने दायर की है. उनके पिता मधुकर ठाकुर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं. ठाकुर ने अपनी याचिका में कहा कि यह मुहावरा ‘‘अनुचित और अपमानजनक’’ है क्योंकि यह अलीबाग के लोगों को ‘‘निरक्षर’’ के रूप में पेश करता है.


यह भी पढ़ें-


येदियुरप्पा पर कांग्रेस के आरोपों को BJP ने गलत बताया, कहा- 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'


बिहार: महागठबंधन में हुआ सीटों का एलान, आरजेडी को 20 और कांग्रेस को 9 सीटें, गया से लड़ेंगे मांझी


बीएसपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, मेरठ से हाजी याकूब और सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान लड़ेंगे चुनाव


कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आतंकियों के मारे जाने के मांगे सबूत, पीएम मोदी बोले- सेना का अपमान करना शर्मनाक


वीडियो देखें-