जम्मू: जम्मू-कश्मीर बिजली विभाग ने प्रदेश के सीमावर्ती इलाके मेंढर के दूर दराज़ इलाके में रहने वाले एक शख्स को 10 करोड़ रुपये का बिजली का बिल थमा दिया है. जिस उपभोक्ता को यह बिजली का बिल थमाया गया वो दो कमरों के कच्चे मकान में रहता है.


जम्मू में एलओसी के पास तहसील मेंढर के गौरिया शेखलिया गांव में अपने दो कमरों के कच्चे मकान में रहने वाले मोहम्मद हनीफ को बिजली विभाग ने 10 करोड़ रुपये का बिजली का बिल थमा दिया. बिजली का यह बिल देख कर हनीफ और उसके परिवार वालो के होश उड़ गए.


हनीफ और उसके परिवाले यह सोंचने लगे कि जो बिल अब तक 500 रुपये के आस पास आता था वो अचानक 10 करोड़ रुपये का कैसे आ गया? वो भी तक जब हनीफ के दो कमरों के कच्चे मकान में न कूलर, न फ्रिज और न ही टीवी है.


जम्मू कश्मीर में बिजली का 10 करोड़ का यह बिल अब वायरल हो रहा है. वहीं इस बिजली के बिल को जारी करने वाले बिजली विभाग के पुंछ के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के मुताबिक की जल्द ही हनीफ को नया बिल जारी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


बेरोजगारी और निजीकरण के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ़ 'सरकार जगाओ सप्ताह' मनाएगा भारतीय मजदूर संघ