नई दिल्ली: दिल्ली के वेलकम इलाके में एक शख्स की एक मामूली बात के लिए दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मरने वाले शख्स का कसूर बस इतना था कि उसने खुद को बचाने के लिए एक कुत्ते को पत्थर मारा था. दरअसल मामला तब शुरू हुआ जब आफाक नाम का शख्स अपने घर के पास एक गली से गुजर रहा था तभी वहां मेहताब नाम के शख्स का पालतू कुत्ता उसको काटने के लिए दौड़ पड़ा.


खुद को बचाने के लिए आफाक ने कुत्ते के ऊपर पत्थर चलाया जिससे आगबबूला होकर कुत्ते के मालिक मेहताब ने आफाक को गोली मार दी. घायल आफाक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही आरोपी मेहताब फरार है. पुलिस की तफ्तीश जारी है और मेहताब को शिकंजे में कसने की पूरी कोशिश हो रही है.


बता दें कि इससे पहले हाल में ही देश की राजधानी से सटे इलाके गुरूग्राम में मामूली कहासुनी होने पर दीपांशु और 19 वर्षीय सोनू को चार से पांच अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से डंडों से पीटा था. इससे सोनू की दर्दनाक मौत हो गई और दीपांशु की हालत बेहद गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला कि बदमाशों ने सोनू से मोबाइल मांगी थी जिसे देने से उसने इनकार कर दिया और इसी बात पर बदमाशों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.