मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में एक शख्स को कुछ लोगों ने बेंगलुरु जा रही बस से उतारकर इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह दूसरी जाति की एक महिला के साथ सफर कर रहा था. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है.


पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया कि कंकनाडी में एक निजी बस को एक समूह के लोगों ने रोका और दूसरी जाति की एक महिला के साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया.


हमलावरों ने व्यक्ति पर धारदार हथियार से भी हमला किया. व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. आयुक्त ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है और पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है.


उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में तथाकथित नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली इस तरह की तीन से चार घटनाएं हुई हैं. उन्होंने बताया कि व्यक्ति और महिला एक दूसरे को जानते थे और महिला डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में नौकरी के लिए बेंगलुरु जा रही थी. आयुक्त ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बस स्टैंड, तट और उद्यानों में शाम और रात में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे.


महाराष्ट्र में पहली बार आए कोरोना के 47 हजार से अधिक नए केस, CM ठाकरे ने दिए लॉकडाउन के संकेत