Pune Police: सोशल मीडिया पर इन दिनों पुणे पुलिस के एक कारनामे की काफी तारीफ हो रही है. पुणे पुलिस ने अपनी समझदारी और होशियारी से एक शख्स की जान बचा ली. दरअसल, पुणे में एक शख्स फेसबुक पर लाइव करके खुदकुशी करने की धमकी दी दे रहा था. पुलिस को भी फेसबुक के जरिए इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने वीडियो पर तुरंत एक्शन लेते हुए उस आदमी को खुदकुशी करने से रोक लिया.
पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे सिटी पुलिस को शनिवार (17 दिसंबर) शाम को जानकारी मिली कि मार्केटिंग पेशे से जुड़ा एक शख्स फेसबुक पर लाइव करके खुदकुशी करने की धमकी दे रहा है. वीडियो में शख्स यह कहते हुए नजर आ रहा है कि वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुका है. इस सूचना पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आधे घंटे के अंदर ही एक टीम ने मौके पर जाकर शख्स को ऐसा करने से रोक लिया.
सेल फोन बंद होने से हुई दिक्कत
सहायक पुलिस आयुक्त (स्वारगेट) सुषमा चव्हाण ने बताया, “सूचना मिलने के बाद एक टीम को कार्रवाई में लगाया गया. सेल फोन गतिविधि के आधार पर मिली जानकारी के जरिए एक टीम को उसके घर भेजा गया. थोड़ी देर बाद उस आदमी का सेल फोन भी बंद हो गया, जिससे उसकी सही स्थिति का पता लगाना मुश्किल हो गया." उन्होंने बताया, "सेल फोन बंद होने पर पुलिस टीम ने उस शख्स को मैनुअल तरीके से खोजा. पुलिस ने पूरे इलाके में उस शख्स की फोटो दिखाकर उसका पता लगाया."
पुलिस अधिकारियों ने समझाकर घर भेजा
पुलिस ने आखिरकार शाम करीब 6.30 बजे उसे सैलिसबरी पार्क इलाके में एक फुटपाथ पर ढूंढ निकाला. इसके बाद उसे थाने लाया गया. स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उस शख्स से बात की और उनकी स्थिति को समझने की कोशिश की. एसीपी चव्हाण ने बताया, "उस शख्स को थाने में परामर्श सहायता दी गई और फिर एक दोस्त के साथ घर भेज दिया गया."
ये भी पढ़ें-अमित शाह के सामने ममता को गुस्सा क्यों आया? BSF के नए नियमों से बंगाल पॉलिटिक्स पर असर तो वजह नहीं!