Man Urinating In Air India Flight: एयर इंडिया की 26 नवंबर को न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने एक महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था. तब से ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है. दोनों के बीच के व्हॉट्सऐप मैसेज सामने आए हैं.
आरोपी के वकील ने बताया कि महिला और पुरुष यात्री के बीच व्हॉट्सऐप मैसेज से पता चलता है कि आरोपी ने 28 नवंबर को पीड़िता के कपड़े और बैग साफ करवाए थे. फिर 30 नवंबर को उन्हें डिलीवर कर दिया गया. इससे यह भी साफ होता है कि महिला ने मामले की निंदा की लेकिन शिकायत दर्ज करने का कोई इरादा नहीं दिखाया है.
क्या समझौता हुआ था?
आरोपी के वकील ने बताया कि महिला की लगातार शिकायत केवल एयरलाइन से भुगतान किए जा रहे पर्याप्त मुआवजे को लेकर थी, जिसके लिए उसने 20 दिसंबर, 2022 को बाद में शिकायत की थी. आरोपी ने 28 नवंबर को पेटीएम पर दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के अनुसार पैसे का भुगतान किया गया, लेकिन लगभग एक महीने के बाद 19 दिसंबर को उसकी बेटी ने पैसे वापस कर दिए.
केबिन क्रू ने क्या कहा?
केबिन क्रू ने जांच कमेटी के सामने दर्ज कराए बयानों से पता चलता है कि घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है और सभी बयान झूठे सबूत हैं, केबिन क्रू ने दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते की भी पुष्टि की है.
लिखा लेटर
एयर इंडिया के परिचालन प्रमुख, कैप्टन आरएस संधू ने लेटर भेजा कि कैसे क्रू को यात्रियों के अनियंत्रित और असामाजिक व्यवहार पर रियेक्ट करना चाहिए है. इसमें यह भी बताया कि जमीन पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इसकी रिपोर्ट कैसे की जानी चाहिए है.